पंडित चिरंजीलाल शर्मा की 100वीं जयंती पर पानीपत में होगा पुण्य स्मृति दिवस समारोह

Edited By Saurabh Pal, Updated: 06 Dec, 2023 09:43 PM

big program will be organized on birth anniversary of pandit chiranji lal

हरियाणा के दिग्गज नेता व चार बार सांसद रहे स्व. पंडित चिरंजीलाल शर्मा की 100वीं जयंती पर 10 दिसम्बर को पानीपत में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा...

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा): हरियाणा के दिग्गज नेता व चार बार सांसद रहे स्व. पंडित चिरंजीलाल शर्मा की 100वीं जयंती पर 10 दिसम्बर को पानीपत में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पंडित चिरंजी लाल शर्मा के पुत्र कुलदीप शर्मा ने बताया कि उनके पिता की स्मृति में 10 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे पानीपत स्थित सैक्टर 12 हुडा में पुण्य स्मृति दिवस का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में हरियाणा भर से उनके समर्थक व शुभचिंतक शामिल होकर न केवल उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे, बल्कि उनकी गौरवमयी, अविस्मरणीय जीवन यात्रा की स्मृतियों, संदेशों व मानवतावादी सोच को याद करेंगे। उन्होंने बताया कि पंडित चिरंजीलाल शर्मा प्रदेश के पहले ऐसे राजनेता हैं जो लगातार चार बार करनाल से सांसद चुने गए। इसके अलावा वे एक बार संयुक्त पंजाब से व दो बार हरियाणा से विधायक भी रहे और 1972 से लेकर 1977 तक हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे।

कुलदीप शर्मा ने बताया कि पंडित जी ने सदैव नैतिकता को ही सर्वापरि माना और वे पूरा जीवन मूल्यों व सिंद्धातों पर आधारित राजनीति के पक्षधर रहे। शर्मा ने बताया कि उनके पिता ने सांसद व मंत्री रहते हुए जनसेवक की भूमिका का बखूबी निर्वहन किया और पांच दशकों तक साकारात्मक राजनीति करके प्रदेश में एक अलग पहचान कायम की। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!