Edited By Mohammad Kumail, Updated: 05 Jul, 2023 04:06 PM

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को सोनीपत पहुंचे। जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा...
सोनीपत (सन्नी मलिक) : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को सोनीपत पहुंचे। जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस राज में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और हर चीज में नंबर वन था, लेकिन आज के समय भ्रष्टाचार और क्राइम में नंबर वन है। बीजेपी सरकार विफल सरकार रही है। गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि गठबंधन जनहित में बना ही नहीं था, यह लूट का गठबंधन था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। पहले भी कांग्रेस पार्टी एक थी और आज भी एक है।
सोनीपत पहुंचे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2024 में प्रदेश में बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस बार प्रदेश की जनता ने मूड बनाया है और प्रदेश में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी। बीजेपी और जेजेपी की रैली पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि विपक्ष आपके समक्ष के जरिए कांग्रेस पहले ही रैलियों की शुरुआत कर चुकी है। प्रदेश की 7 लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां हो चुकी है। आठवीं रैली 9 तारीख को भिवानी में होगी, उसके बाद हिसार और रोहतक में होगी। बीजेपी और जेजेपी चुनाव नजदीक आने पर रैलियां कर रही है। हम सरकार के मुद्दे उठा लगातार रहे हैं। बीजेपी प्रदेश में विफल सरकार रही है। कांग्रेस की सरकार में प्रति व्यक्ति आय और हर चीज में हरियाणा नंबर वन था। अब भ्रष्टाचार और क्राइम में प्रदेश नंबर वन बना हुआ है। प्रदेशभर में लिपिकों के धरने पर भी हुड्डा बोले। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जाओ तो डॉक्टर नहीं, स्कूल में जाओ तो मास्टर नहीं, किसी दफ्तर में जाओ तो कर्मचारी नहीं, यह सरकार हर मामले में विफल रही है।
जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनहित में नहीं बल्कि लूट के लिए ही गठबंधन बना था। अशोक तंवर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की पार्टी है। गुलामी से आजादी दिलाने में अहम योगदान कांग्रेस पार्टी का है। कांग्रेस में गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले भी एक थी और अब भी एक है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)