जन आक्रोश रैली में सरकार बरसे भूपेंद्र हुड्‌डा, बोले- हार-जीत की चिंता नहीं ,रिजल्ट रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए

Edited By Isha, Updated: 28 Jan, 2024 06:24 PM

bhupendra hooda lashed out at jan aakrosh rally

जन आक्रोश  रैली में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि इनसे (JJP-BJP) वालों से एक और टक्कर लेने का दिल है। मेरा साथ दोगे। इस पर भीड़ ने हाथ खड़े कर साथ देने का वादा किया।

झज्जर: जन आक्रोश  रैली में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि इनसे (JJP-BJP) वालों से एक और टक्कर लेने का दिल है। मेरा साथ दोगे। इस पर भीड़ ने हाथ खड़े कर साथ देने का वादा किया। पूर्व सीएम की जुबां पर पिछली बार रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा की हार की टीस भी आ गई। भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि हार-जीत की चिंता नहीं होती, लेकिन कई बार कसक रह जाती है। पहले जब रोहतक लोकसभा क्षेत्र का रिजल्ट आता था। तब देशभर के अखबारों में सुर्खियां होती थीं कि देशभर में दीपेंद्र हुड्‌डा रिकॉर्ड तोड़ वोट से जीते। लेकिन, पिछले चुनाव में जो कुछ हुआ उसकी चिंता नहीं। पर इस बार पहले ही तरह अखबारों में रिकॉर्ड तोड़ जीत का समाचार छपना चाहिए।


2014 से पहले हर क्षेत्र में हरियाणा नंबर वन होता था
हरियाणा में ऐसे हालात हो गए हैं कि अस्पताल में जाओ तो डॉक्टर नहीं, स्कूल में जाओ तो मास्टर नहीं और सरकारी दफ्तर में जाओ तो कर्मचारी ही नहीं हैं। हमारी सरकार के समय 2014 से पहले हर क्षेत्र में हरियाणा नंबर वन होता था। लेकिन, इन्होंने अब बेरोजगारी-अपराध में हरियाणा को नंबर वन बना दिया है। हुड्‌डा ने कहा कि हमारी सरकार आने पर हरियाणा को फिर से देशभर में खुशहाली में नंबर वन बनाएंगे।

 

 2 लाख सरकारी नौकरी पक्की खाली हैं
आज के दिन 2 लाख सरकारी नौकरी पक्की खाली हैं। हम सरकार आने पर पहली कलम से 2 लाख पक्की नौकरी देंगे। ये कौशल रोजगार निगम में कच्ची नौकरी देकर वाहवाही लूट रहे हैं। इसमें न वेतन है न मेरिट है और न कोई रिजर्वेशन है। साथ ही हुड्‌डा ने कहा कि वे सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। 500 रुपए में सिलेंडर देंगे। बहनों के लिए अलग कार्यक्रम बनाएंगे। हुड्‌डा ने कहा कि भाजपा की सरकार बने साढ़े 9 साल होने को आ गए, लेकिन इन्होंने प्रदेश में न एक इंच मेट्रो बनाई न ही एक इंच रेल लाइन बिछाई।रैली में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स, झज्जर से विधायक गीता भुक्कल, बेरी से विधायक रघुवीर कादयान, बहादुरगढ़ से विधायक राजेंद्र जून और पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद है

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!