Edited By Manisha rana, Updated: 31 May, 2024 01:38 PM
आज के इस आधुनिक युग में हर इंसान की तमन्ना होती है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा पैसे हो और वह बढ़िया कोठी और गाड़ी रखे, लेकिन पलवल के गांव पिंगौड में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक प्राइवेट कम्पनी में काम करने वाले युवक ने एक ऐसा रास्ता अपनाया...
पलवल (दिनेश कुमार) : आज के इस आधुनिक युग में हर इंसान की तमन्ना होती है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा पैसे हो और वह बढ़िया कोठी और गाड़ी रखे, लेकिन पलवल के गांव पिंगौड में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक प्राइवेट कम्पनी में काम करने वाले युवक ने एक ऐसा रास्ता अपनाया कि शॉर्टकट में जल्द ही पैसों वाला बन जाए, लेकिन उसके मनसूबे कामयाब नहीं हो पाए। हुआ यूं कि उसने गांव के ही परचून की दुकान करने वाले सुनील नामक दुकानदार से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांग ली।
जांच अधिकारी हरवीर सिंह ने बताया कि दिनांक 27 मई 2024 हुए मामले में गांव पिंगोड़ निवासी पीड़ित सुनील ने बताया कि वह गांव में परचून का सामान बेचने की दुकान करता है। उसकी माता गांव की सरपंच रह चुकी हैं और गांव वाले उसे भी सरपंच कहकर बुलाते हैं। 19 मई की रात करीब सवा नौ बजे मोबाइल फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने पूछा कि क्या सरपंच बोल रहा है और मेरे हां में जवाब देने पर कॉल करने वाले युवक ने कहा कि वह पांच पेटी (पांच लाख रुपये) का इंतजाम कर ले। पांच पेटी नहीं दी तो दुकान पर बैठने वाले का बेहाल कर देंगे। तेरे पास दो हफ्ते का समय है। कॉल करने वाले ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
वहीं दूसरे मामले में हसनपुर थाना के अंतर्गत गांव खाम्बी में स्थित एक स्कूल के चेयरमैन से फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने एवं रंगदारी न देने की एवज में उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित को आरोपी अपने आप को सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाला बता रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने की धारा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शूरु कर दी।
हरदीप सिंह ने बताया कि जांच में उपरोक्त दोनों ही मामलों में एक ही नंबर से रंगदारी मांगी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी टीम में तैनात उप निरीक्षक महावीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई जिसमें मुख्य सिपाही रिंकू, संदीप, श्रीचंद, नरेंद्र एवं सुंदर शामिल हैं। जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंगला, कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए साइबर सेल पलवल प्रभारी विनोद कुमार के साथ संयुक्त ऑपरेशन में साइबर तकनीकी की मदद से उक्त रंगदारी की दोनों वारदातों की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से नहीं कोई लेना-देना
पकड़े गए आरोपी ने केवल लॉरेंस गैंग के नाम का सहारा लेकर अपनी खुद की प्रसिद्धि एवं रुपए कमाने के लिए दोनों रंगदारी मांगी थी और दोनों को जान से धमकी देने बारे बतलाया। पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना नाम राजकुमार निवासी पिंगौड बताया और आरोपी से वारदात में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन और शीम कार्ड बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर एक दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी का लॉरेंस विश्नोई गैंग से कोई लेना देना नहीं है, इसने तो केवल इनसे जायदा पैसा कमाने के लिए और अपना नाम करने के लिए यह रंगदारी मांगी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)