Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Jan, 2025 02:32 PM
बहादुरगढ़ में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक की हत्या आपसी विवाद में सिर पर पत्थर मारकर की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की गई।
बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़): जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक की हत्या आपसी विवाद में सिर पर पत्थर मारकर की गई है। ये मामला शहर की बैंक कॉलोनी का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई।
राजमिस्त्री का काम करता था सचिन
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले सचिन के रूप में हुई है। सचिन बहादुरगढ़ में राजमिस्त्री का काम करता था। वह पिछले लंबे समय से बहादुरगढ़ की बैंक कॉलोनी में स्थित किराए के कमरे में रहता था। बीती शाम के समय वह काम से वापस लौटने के बाद साथी किरायेदारों के साथ अपने कमरे में पार्टी कर रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में उसके सिर में उसके साथी किराएदारों ने पत्थर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मकान मालिक ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
हिरासत में लिए संदिग्ध आरोपी
पुलिस ने सचिन के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। सचिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है। सचिन की हत्या की वारदात में शामिल संदिग्ध आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस संबंध में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब देखना होगा कि सचिन की हत्या क्यों और कैसे की गई, आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हो पता है या नहीं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)