Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Feb, 2025 05:57 PM

केंद्र सरकार द्वारा विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों का इंक्रीमेंट की रिकवरी के निर्देश का पत्र जारी किया है। केंद्र के इस फैसले को लेकर शिक्षक संगठनों ने रोष प्रकट किया।
चंड़ीगढ़ : केंद्र सरकार द्वारा विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों को सातवें वेतन आयोग में M.Phil और PHD का इंक्रीमेंट नहीं देने और पहले से दिए गए इंक्रीमेंट की रिकवरी के निर्देश का पत्र जारी किया है। केंद्र के इस फैसले को लेकर शिक्षक संगठनों ने रोष प्रकट किया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हरियाणा महाविद्यालय शिक्षा ने फैसले पर आपत्ति जताते हुए इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के 2018 के सेवा नियमों के खिलाफ बताया है।
संगठन के प्रदेश महासचिव डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि UGC ही उच्च शिक्षा से जुड़े निर्देश जारी करता है। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग का यह पत्र आयोग के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप है। महासंघ ने विवि अनुदान आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस आदेश को वापस लेने और समाधान निकालने की मांग की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)