स्कूल लीडर समिट में बाबा रामदेव समेत कई बड़ी हस्तियां करेंगी शिरकत: कुलभूषण शर्मा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Dec, 2024 02:09 PM

baba ramdev will participate in school leader summit kulbhushan sharma

नई शिक्षा नीति को सही तरीके से क्रियांवित करने और गुणवत्ता पूरक शिक्षा के लिए स्कूल लीडर को जागरूक करने के लिए एक स्कूल लीडर समिट का आयोजन किया जाएगा।

चण्डीगढ (चंद्र शेखर धरणी) : नई शिक्षा नीति को सही तरीके से क्रियांवित करने और गुणवत्ता पूरक शिक्षा के लिए स्कूल लीडर को जागरूक करने के लिए एक स्कूल लीडर समिट का आयोजन किया जाएगा। निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

शर्मा ने बताया कि गुणवत्ता पूरक शिक्षा को लेकर स्कूल लीडर को जागरूक करने के लिए इस समिट का आयोजन किया जा रहा है। समिट का मकसद स्कूल लीडर को तैयार करने के साथ ही गुणवत्ता पूरक शिक्षा देने के लिए उनकी जरूरत को भी पूरा करना एक मकसद है। 

बाबा रामदेव समेत कई लोग होंगे शामिल

कुलभूषण शर्मा ने बताया कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को सार्थक रूप से लागू करने में यह समिट एक इतिहास रचने का काम करेगी। इस समिट में बाबा रामदेव समेत रिषी मोहन भटनाकर, भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री शंकरानंद, मजिला पूजा समेत शिक्षा जगत से जुड़े कईं एनजीओ और शिक्षाविद समिट में शामिल होंगे। समिट में बच्चों को तनाव रहित शिक्षा कैसे मिल सके। वह कैसे खुश रह सके और उनका मानसिक संतुलन कैसे मजबूत बने इस बारे में भी समिट में चर्चा की जाएगी। 

मिल का पत्थर साबित होगा समिट

कुलभूषण शर्मा ने बताया कि आज हम लोग देश को नंबर वन इकॉनामी बनाने की बात कर रहे हैं, उसका मुख्य आधार ही शिक्षा और देश के बच्चे हैं। यह समिट इस कार्य में एक मिल का पत्थर साबित होगी। इसमें पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आ रहे हैं। क्वालिटी पूरक एजुकेशन देने में प्राइवेट स्कूल की एक अहम भूमिका है। इसलिए समिट में इसे लेकर भी चर्चा की जाएगी। नई शिक्षा नीति को लेकर शर्मा ने कहा कि कभी भी कोई पॉलिसी खराब नहीं होती। नई शिक्षा नीति में पुरानी कईं खामियों को दूर किया गया है, लेकिन अभी भी कईं सुझावों की गुंजाइश है। 

इस समिट के जरिए वह सुझाव भी सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार यदि नई शिक्षा नीति को सही से क्रियांवित किया गया तो इसके देश के लिए सार्थक परिणाम सामने आएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!