बाबा रामदेव ने अपने विवादित बयान पर दी सफाई, बोले- किसी मजहब के बारे में कुछ नहीं कहा
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 14 Feb, 2023 05:27 PM

राम देव बाबा ने राजस्थान में मुसलमानों लेकर आतंकवादी और रेप करने वाला बयान दिया था। इसी का स्पष्टीकरण करते हुए उन्होंने कहा कि मै किसी विशेष वर्ग, समूह और मजहब के बारे में नहीं कहा था।
गोहाना(सुनील): राम देव बाबा ने राजस्थान में मुसलमानों लेकर आतंकवादी और रेप करने वाला बयान दिया था। इसी का स्पष्टीकरण करते हुए उन्होंने कहा कि मै किसी विशेष वर्ग, समूह और मजहब के बारे में नहीं कहा था। यह मैंने कुछ सिरफिरे लोगों के बारे में कहा था, जो हर वर्ग, समूह और मजहब में होते है। कोई इनको अपने ऊपर समझ कर सोचता है तो चोर की दाढ़ी में तिनका है। उन्होंने शेयर को लेकर कहा कि देश का शेयर गिरने से चालीस लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। कुछ इसके छींटे दूसरे पर भी पड़ते है। इसमें कोई नई बात नहीं है।
शरीर को ठीक रखने के लिए रोज योग करना चाहिए: रामदेव
बता दें कि आज बाबा रामदेव भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे। राम देव ने कहा आज 75 लाख के सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम था। इसमें करोड़ों लोगों ने सूर्य नमस्कार किया। आज यहां भी महिला विश्वविद्यालय में भी छात्राओं ने सूर्य नमस्कार किया है। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि योग करने से हमारा शरीर को ठीक रखा जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी रोज योग करते है। अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए सभी को योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अल्लाह और भगवान एक है, लेकिन कुछ धर्म के ठेकेदारों ने धर्म के नाम पर सिरफिरे लोग अपनी सहूलियत के नाम पर समाज के नियमों पर जो खेल खेलते हैं, मै उनके खिलाफ हूं तो उसकी जिम्मेदारी भी लेता हूं। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लेने वाली बेटियों से आह्वान किया कि वे देश की तमाम संस्थाओं पर अपना परचम लहराएं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

किसान नेता नरेश टिकैत के बयान पर ढांडा का पलटवार, बोले- टिकैत भाइयों को पाकिस्तान जाना चाहिए

सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का बयान, बोलीं- हमारा नेतृत्व सक्षम हाथों में है, सेना पर...

'कायराना हरकत से पहले सौ बार सोचेगा पाक', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोले विनय नरवाल के पिता

बाबा साहेब के विजन को अगर किसी ने जमीन पर साकार किया है, उसका नाम मनोहरलाल : कटारिया

Ambala: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया, बोले- हम पाकिस्तान के बाप हैं, अगर...

शहीद दिनेश कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, पिता बोले- बेटे पर गर्व, देश की रक्षा में...

नूंह के मांड़ीखेड़ा गांव में दर्दनाक हादसा, कुएं में साफ सफाई करने उतरे 3 लोगों की मौत

कैबिनेट मंत्री ने स्टॉर्म वाटर ड्रेन की सफाई पर पिछले 10 वर्षों में हुए खर्च का मांगा ब्यौरा

बाबा ने राख की फूंक मारकर व्यक्ति को किया बेहोश, फिर किया ऐसा कांड, होश आने पर भागना थाने

पानीपत में हुई बाबा की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा, भिक्षा को लेकर उतारा था मौत के घाट