Edited By Manisha, Updated: 17 Nov, 2025 01:25 PM

नारनौल में 18 वर्षीय लड़की ने रविवार शाम को कपूर की गोलियां खा लीं। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई।
नारनौल : नारनौल में 18 वर्षीय लड़की ने रविवार शाम को कपूर की गोलियां खा लीं। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन आनन-फानन में लड़की को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल परिजनों की ओर से पुलिस में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई है।
जानकारी के मुताबिक शहर के मोहल्ला दिल्ली की ढाणी निवासी कोमल नामक लड़की बीए की छात्रा बताई जा रही है। उसने घर में रखी कपूर की गोलियां क्यों खाईं, इसका पता नहीं लग पाया है। फिलहाल लड़की की हालत स्थिर है और ज्यादा गंभीर नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)