Edited By Manisha rana, Updated: 13 Nov, 2024 01:31 PM
रेवाड़ी जिले के कोसली में बुआ ने सात साल की बच्ची पर इस कदर जुल्म ढाया कि बच्ची दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
हरियाणा डेस्क: रेवाड़ी जिले के कोसली में बुआ ने सात साल की बच्ची पर इस कदर जुल्म ढाया कि बच्ची दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने सोते समय बिस्तर गीला कर दिया था। इसके बाद बच्ची को न सिर्फ जमीन पर पटककर मारा गया, बल्कि उसे गर्म चिमटों से भी अंगों के पास दाग तक दिया गया। बच्ची को गंभीर अवस्था में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कोसली पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज करते हुए बुआ सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता के जेल जाने के बाद बच्ची को घर लाई थीं बुआ
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से पलवल के निवासी व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल चला गया था। उसकी पत्नी बच्चों को छोड़कर किसी अन्य के साथ फरार हो गई। सात साल की बच्ची अपनी ताई के पास रह रही थी। बच्ची की बुआ मंजू कोसली में शादीशुदा है। मंजू करीब तीन महीने पहले अपनी भतीजी को कोसली ले आई थी। वह अपने पति के साथ मेहनत-मजदूरी करने के लिए काम पर गई हुई थी। तभी मंजू के पड़ोसी का फोन आया। पड़ोस के लोगों ने फोन पर बताया कि मंजू और पूनम सात साल की मासूम बच्ची को गंभीरावस्था में घर पर छोड़कर चली गई हैं। इसके बाद सुनीता और उसका पति बच्ची को पलवल के अस्पताल में ले गए, जहां उसे गंभीरावस्था में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां बच्ची का उपचार चल रहा है।
मासूम ने सुनाई बुआ की करतूत
सुनीता ने शिकायत में बताया कि पूछताछ करने पर मासूम ने बताया कि रात के समय उसका बिस्तर में पेशाब निकल गया था। इसी बात पर उसकी बुआ मंजू ने उसे जमीन पर पटक-पटक पर पीटा। पूनम ने भी उसका साथ निभाया। इसके बाद दोनों ने उसके शरीर पर गर्म चिमटा लगाकर कई जगह जला दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)