Edited By Isha, Updated: 27 Jul, 2023 11:09 AM

बरामद नशे का वजन घटाकर तस्कर को लाभ पहुंचाने के मामले में नारकोटिक्स सेल के एएसआइ कृष्ण कुमार व सिपाही अजय कुमार को एसपी शशांक कुमार सावन ने बर्खास्त कर दिया है। आरोपित गैरहाजिर रहने के साथ जांच में सहयोग भी नहीं कर रहे थे। दोनों पर पांच-पांच हजार
करनाल : बरामद नशे का वजन घटाकर तस्कर को लाभ पहुंचाने के मामले में नारकोटिक्स सेल के एएसआइ कृष्ण कुमार व सिपाही अजय कुमार को एसपी शशांक कुमार सावन ने बर्खास्त कर दिया है। आरोपित गैरहाजिर रहने के साथ जांच में सहयोग भी नहीं कर रहे थे। दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये इनाम भी घोषित किया गया है। एसआइ चंदेश्वर को गिरफ्तार किया जा चुका है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की करनाल टीम ने आठ मई को कैथल निवासी सुल्तान को 995 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था।
टीम में शामिल एसआइ चंदेश्वर, एएसआइ कृष्ण कुमार और सिपाही अजय कुमार ने आरोपित को फायदा एएसआइ कृष्ण व सिपाही अजय सौ. पुलिस पहुंचाने के लिए नशे का वजन कम करने की बात कहकर एक लाख 20 हजार रुपये मांगे। आरोपित के भाई नफे सिंह से 50 हजार रुपये लेकर बरामद नशा 447 ग्राम दर्शाया, ताकि आरोपित को आसानी से जमानत मिल सके। नफे सिंह ने रामनगर थाने में शिकायत दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।