जहरीली शराब के कारण मरने वालों के परिजनों से मिले अशोक तंवर, बोले - हरियाणा के युवाओं को नशे के गर्त में झोंका जा रहा

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 15 Nov, 2023 06:35 PM

ashok tanwar met the families of those who died due to poisonous liquor

डॉ. अशोक तंवर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा में पंजाब से लगते जिलों में अवैध शराब का धंधा पनप रहा है...

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रचार कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर बुधवार को अंबाला लोकसभा अध्यक्ष आदर्शपाल सिंह और यमुनानगर जिला अध्यक्ष गगनदीप सिंह और पार्टी पदाधिकारियों के साथ गांव सहारण में पहुंचे। जिन लोगों की जहरीली शराब के कारण जान चली गई, उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।

PunjabKesari

डॉ. अशोक तंवर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा में पंजाब से लगते जिलों में अवैध शराब का धंधा पनप रहा है। पिछले 8-9 सालों में हरियाणा में अवैध नशे के कारोबार ने पांव पसार लिए हैं। सरकार में बैठे नेताओं, अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर हरियाणा के युवाओं को नशे में झोंका जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में अवैध नशे में संलिप्तता के कारण 500 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि अभी हाल के जहरीली शराब के मामले में जनता के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की सांठगांठ दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा की मृतकों के परिजनों से मिलकर उनकी बेबसी और मजबूरी का पता चला। मृतकों में कई तो युवा थे, जो अपने परिवारों को पाल रहे थे, उनके सिर के ऊपर ही परिवार की जिम्मेदारी थी, उनके बच्चे अब अनाथ हो गए। 

PunjabKesari

तंवर ने कहा कि जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या भी ज्यादा है। इससे पहले जो मौत हुईं इनको डेंगू के केस बताकर रफा दफा कर दिया गया। मुख्यमंत्री खट्टर युवाओं से संवाद का ढकोसला करते हैं, जबकि प्रदेश में खुलेआम अवैध नशे की भट्टियों से बनने वाली शराब से जान जा रही हैं। कांग्रेस से जुड़े लोगों की संलिप्तता भी पाई गई। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शोक संतृप्त परिवारों के साथ खड़ी है। नशे के उन्मूलन के खिलाफ लड़ाई में भी आम आदमी पार्टी का हरेक कार्यकर्ता तत्पर है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक करोड़ मुआवजे और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

इस मौके पर लक्ष्मण विनायक, सुमित हिंदुस्तानी, रणधीर सिंह, कर्मवीर सिंह बूटर, सतीश दोरांग, रीता रानी, बीर लाल और राजेश गोरा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!