आशा वर्कर्स स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी, लेकिन मानदेय बेहद कम: विजय बंसल

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 21 Sep, 2023 09:36 PM

asha workers are the backbone of the health department

पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल और धरने पर बैठी आशा वर्कर्स ने पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के  निवास पर जाकर उन्हें ज्ञापन सौंप कर सरकार से उनकी मांगे पूरी करवाने की गुहार लगाई। आशा वर्कर्स यूनियन जिला पंचकूला की प्रधान सुमन और जिला...

चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल और धरने पर बैठी आशा वर्कर्स ने पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के  निवास पर जाकर उन्हें ज्ञापन सौंप कर सरकार से उनकी मांगे पूरी करवाने की गुहार लगाई। आशा वर्कर्स यूनियन जिला पंचकूला की प्रधान सुमन और जिला सचिव वंदना ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर वे लंबे समय से आंदोलरत है लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जा रहा है। इसलिए मजबूरन हरियाणा राज्य की 20 हजार आशा वर्कर्स गत 8 अगस्त से हड़ताल पर हैं यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो हड़ताल व आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए जारी रह सकता है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 के बाद से आशा वर्कर्स के काम में कई गुना बढ़ोतरी हो चुकी है परंतु उनके मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। उन्होंने आशा वर्कर्स का मानदेय 26000 रुपए न्यूनतम वेतन करने और आशा वर्कर्स को पक्का कर्मचारी बनाने, मानदेय और प्रोत्साहन राशियों को महंगाई भत्ते के साथ जोड़ने, उन्हें ईएसआई पीएफ और रिटायरमेंट लाभ सहित सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ देने, अनुभव और योग्यता के आधार पर आशा वर्कर्स की पदोन्नति करने, सब सेंटर पर आशा वर्कर के बैठने व सामान रखने की जगह सुनिश्चित करने, गांव में आशा केंद्र खोलने और एक्टिविटी के काटे गए 50 प्रतिशत को तुरंत वापस देने और मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 7000 रुपए की राशि तुरंत जारी करने, वर्कर्स को पीएससी में मीटिंग में जाने और मरीज के साथ जाने के लिए किराया भत्ता देने, रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष करने और आशा वर्कर्स को ड्रेस के लिए 2000 वार्षिक देने की मांगे रखी।

इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व सचिव विजय बंसल एडवोकेट को अपनी ओर से आशा वर्कर्स के आंदोलन को समर्थन देने के लिए भेजा। विजय बंसल एडवोकेट ने आशा वर्कर्स को पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन का संदेश देते हुए बताया कि चंद्रमोहन जी ने कहा है कि आशा वर्कर्स की सभी मांगे जायज हैं सरकार को जल्द से जल्द उनकी मांगे पूरी करनी चाहिए महंगाई के दौर में बेहद कम वेतन पर आशा वर्कर्स स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए काम करने को मजबूर हैं। चंद्र मोहन ने उनसे कहा कि उनका पूर्ण समर्थन आशा वर्कर्स के साथ है।

कांग्रेस कमेटी पूर्व सचिव विजय बंसल एडवोकेट ने आशा वर्कर्स को अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लिए आशा वर्कर्स रीड की हड्डी है जो विभाग और आम जनता के बीच महत्वपूर्ण कड़ी का काम करती हैं। विजय बंसल ने कहा कि नाम मात्र की दिहाड़ी के बदले में आशा वर्कर्स न केवल स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण कार्य करती हैं बल्कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक भी करती हैं। उन्होंने कहा हैरानी की बात है कि आज प्रदेश में 1000 लोगों पर एक आशा वर्कर काम कर रही है इसलिए वे अपना घर, अपने बच्चों की परवाह किए बिना विभाग के लिए बेहद व्यस्त रहती हैं। इसलिए हरियाणा सरकार को जल्द से जल्द आशा वर्कर्स की सैलरी बढ़ाकर अन्य सभी मांगे भी पूरी करनी चाहिए। 

      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!