Edited By Manisha rana, Updated: 06 Jan, 2023 04:55 PM

मंत्री संदीप सिंह व महिला कोच प्रकरण मामले में आशा, आंगनबाड़ी व मिड-डे मील वर्कर्स महिला कोच के समर्थन में उतर आई हैं...
चरखी दादरी (पुनीत) : मंत्री संदीप सिंह व महिला कोच प्रकरण मामले में आशा, आंगनबाड़ी व मिड-डे मील वर्कर्स महिला कोच के समर्थन में उतर आई हैं। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि सीएम जांच के नाम पर मंत्री को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरे विभागों के साथ जहां वह सरकारी कर्मचारी की मांग को लेकर एकजुट हैं, वहीं महिला कोच के लिए धरातल पर भी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
बता दें कि आज आशा, आंगनबाड़ी व मिड डे मील वर्कर्स ने दादरी के लघु सचिवालय में एकजुट होकर धरना दिया और रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आशा वर्कर्स की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी की अगुवाई में तीनों विभागों की कर्मियों को सरकारी कर्मचारी करने, पुरानी पेंशन बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर रोष जताया। उनके प्रदर्शन को दूसरे विभागों के कर्मचारियों ने भी समर्थन दिया।
वहीं कर्मचारी नेता कमलेश भैरवी ने कहा कि हरियाणा की बेटियां अपनी इज्जत बचाने के लिए सरकार पर निर्भर नहीं हैं। कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर दूसरे विभागों के कर्मचारियों के साथ मिलकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)