Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Mar, 2025 03:22 PM

गन्नौर के गांव गुमड़ में बन रहे पशु अस्पताल का ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर विरोध किया। महिलाओं व ग्रामीणों ने जमकर प्रशाषन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने वर्ष 2017 में गन्नौर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री...
गन्नौर (कपिल शर्मा) : सोनीपत जिले के खंड गन्नौर के गांव गुमड़ में बन रहे पशु अस्पताल का ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर विरोध किया। महिलाओं व ग्रामीणों ने जमकर प्रशाषन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने वर्ष 2017 में गन्नौर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गांव में पशु अस्पताल बनवाने की मांग की थी। वर्ष 2022 में प्रस्ताव पास होने के बाद लोक निर्माण विभाग को वर्ष 2023 में बजट भी मिल चुका है, लेकिन पशु अस्पताल बनाने का काम अब शुरू किया ही था कि गुमड गांव के ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पशु अस्प्ताल गांव के बीचों-बीच पार्क में बनाया जा रहा है। जिसमें 5 गांव के लोग अपने पशुओं को लेकर आएंगे। जिससे गांव में गंदगी बढ़ेगी और बीमारी का भय बना रहेगा। वहीं जिस जगह पशु अस्प्ताल का काम शुरू किया है, यह पार्क बच्चों और बुजुर्गों के घूमने के लिए बनाया गया था। जिसमें सुबह शाम बुजुर्गों व बच्चे घूमते हैं। ग्रामीणों का कहना है अगर पार्क में पशु अस्प्ताल बना तो गंदगी के साथ बीमारी भी बढ़ेगी।
ग्रामीणों ने कहा बनानी है तो लाइब्रेरी बनवाऐं
ग्रामीणों ने कहा कि इसको लेकर वह पीडब्ल्यूडी व एसडीएम तक को शिकायत कर चुके हैं। गांव का सरपंच उनसे द्वेष रखता है। जिस वजह से वह पार्क में पशु अस्प्ताल का निर्माण करवा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कुछ बनाना ही चाहती है, तो पार्क में बच्चों के लिए लाइब्रेरी बना दें, जिससे बच्चे पढ़ सकें। उन्होंने कहा कि अगर प्रशाषन नही माना तो वह सीएम को लेटर लिखेंगें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)