एंटी क्राइम युनिट ने सूबे गुर्जर गैंग के सदस्य को हथियार सहित किया गिरफ्तार, आरोपी पर दर्ज हैं 13 मुकदमे

Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Jul, 2023 05:05 PM

anti crime unit arrested member of sube gujjar gang with weapons

जिले की क्राइम यूनिट ने युनिट के हाथ बड़ी सफलता लगी है। गुर्जर बस स्टैंड से बुधवार को सूबे गुर्जर गैंग के एक और गुर्गे को क्राइम युनिट ने हथियार सहित काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पर फिरौती, लूट, हत्या की साजिश, हत्या जैसे 13 संगीन मुकदमे दर्ज...

सोहना (सतीश कुमार राघव ) : जिले की क्राइम यूनिट ने युनिट के हाथ बड़ी सफलता लगी है। गुर्जर बस स्टैंड से बुधवार को सूबे गुर्जर गैंग के एक और गुर्गे को क्राइम युनिट ने हथियार सहित काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पर फिरौती, लूट, हत्या की साजिश, हत्या जैसे 13 संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

वहीं आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से बेल पर बाहर आया था। जिसने जेल से बाहर आते ही घामडोज टोल प्लाजा के मैन पवार के काम को कब्जाने के लिए व रंगदारी मांगने के लिए मैन पावर के ठेकेदार को धमकी दी थी। जिस मामले में भोंडसी थाना पुलिस ने मैन पावर के ठेकेदार की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद सूबे गुर्जर गैंग के तीन गुर्गों को एक स्कार्पियो गाड़ी दो दुनाली बंदूकों के साथ पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अब इस मामले सूबे गुर्जर के बाद पूरी गैंग को ऑपरेट करने वाले हरबीर नामक आरोपी को सोहना क्राइम यूनिट ने गिरफ्तार किया है।

हरबीर पर हत्या, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास जैसे करीब 13 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जो कि कुछ दिन पहले ही जेल से बेल पर बाहर आया है। हरबीर सूबे गुर्जर के बाद यही पूरे गैंग को ऑपरेट करता है। जिसने 6 जुलाई की रात करीब आठ बजे घामडोज टोल प्लाजा पर अपने आधा दर्जन से अधिक हथियारबन्द गुर्गों को भेज कर मैन पावर को हथियाने व रंगदारी मांगने के लिए मैन पावर के ठेकेदार को धमकी दी थी। जिस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अवैध हथियारों व गाड़ी के साथ दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन हरबीर पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।

बता दें कि गैंगस्टर सूबे गुर्जर फिलहाल राजस्थान की अलवर जेल में बंद है। हरबीर बेल पर बाहर आया था, जो कि पूरी गैंग के गुर्गों को ऑपरेट करके अपना ख़ौफ़ फैलाने का काम कर रहा था। जिसे पुलिस ने दबोच कर इसके पूरे नेटवर्क को तोड़ने का काम किया है। हरबीर को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा सके ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!