हरियाणा विधान सभा के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि, लोक सभा ने सौंपी विदेशी शिष्टमंडल के अध्ययन दौरे की जिम्मेदारी

Edited By Isha, Updated: 06 Apr, 2025 06:23 PM

another big achievement in the account of haryana legislative assembly

हरियाणा विधान सभा के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। लोक सभा ने एक विदेशी शिष्टमंडल के अध्ययन दौरे की जिम्मेदारी हरियाणा विधान सभा सचिवालय को सौंपी है। यह अध्ययन दौरा 1

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी ): हरियाणा विधान सभा के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। लोक सभा ने एक विदेशी शिष्टमंडल के अध्ययन दौरे की जिम्मेदारी हरियाणा विधान सभा सचिवालय को सौंपी है। यह अध्ययन दौरा 16 अप्रैल को चंडीगढ़ से शुरू होगा जबकि इसका समापन 21 अप्रैल को गुरुग्राम में होगा। 

इस शिष्टमंडल में 14 देशों के संसदीय व न्यायिक प्रणाली से जुड़े 28 उच्च अधिकारी शामिल रहेंगे। जिन देशों के अधिकारी इस दौरे पर आएंगे उनमें कोट, डी-आइवर, इक्वेडोर, ग्वाटेमाला, होंडुरस, मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, नाइजर, नाइजीरिया, श्रीलंका, तंजानिया, जाम्बिया, जिम्बाब्वे शामिल हैं।

शिष्टमंडल 16 अप्रैल को नई दिल्ली से रोड मार्ग से लोक सभा सचिवालय के उच्च अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ पहुंचेगा। हरियाणा विधान सभा सचिवालय की ओर से इनके ठहरने का प्रबंध चंडीगढ़ यूटी गेस्ट हाउस और पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में किया जाएगा। दौरे की शुरुआत 16 अप्रैल को विधान सभा सचिवालय की सभी शाखाओं के अधिकारियों के साथ मीटिंग से होगी। 

विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने इस बारे में अधिकारियों को उचित व्यवस्था व तालमेल करने के आदेश दिए हैं। इस शिष्टमंडल के साथ लोक सभा के 10 वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। यह शिष्टमंडल संसदीय प्रणाली के अध्ययन के लिए भारत के दौरे पर है। हरियाणा के दौरे का विस्तृत विवरण तैयार किया जा रहा है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!