Link पर ही नहीं Photo पर क्लिक करने से भी हो सकता बैंक अकाउंट खाली,  न करें ये गलती

Edited By Isha, Updated: 10 Apr, 2025 05:20 PM

police issued advisory not only by clicking on link

सिर्फ फर्जी कॉल या ईमेल ही नहीं बल्कि एक साधारण फोटो भी आपके मोबाइल और बैंक अकाउंट को हैक कर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है। कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र वरुण सिंगला ने बताया

कुरुक्षेत्र: सिर्फ फर्जी कॉल या ईमेल ही नहीं बल्कि खालीएक साधारण फोटो भी आपके मोबाइल और बैंक अकाउंट को हैक कर आपके बैंक अकाउंट को कर सकती है। कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र वरुण सिंगला ने बताया कि साइबर ठगों ने भी अब एडवांस टेक्नालॉजी का फायदा उठाते हुए ठगी का नया पैंतरा इजाद किया है।

उन्होंने कहा कि साइबर ठग अब लिंक नहीं फोटो भेजकर व्हाट्सएप कॉल करते हैं और उनके द्वारा व्हाट्सएप पर भेजी गई फोटो को पहचान के लिए कहते हैं। जैसे ही कोई उस फोटो या लिंक पर क्लिक करता है उसके फोन में एक वायरस या हैकिंग एप इंस्टॉल हो जाता है। क्योंकि फोटो में खतरनाक मैलिशियस लिंक छिपा होता है।
 

व्हाट्सएप इमेज स्कैम से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता ही आपका मुख्य हथियार है। अगर किसी अनजान व्यक्ति से कोई तस्वीर, डॉक्यूमेंट या लिंक मिलता है तो उसे बिना जांचे-परखे न खोलें। कई बार ये फाइल्स देखने में सामान्य लगती हैं लेकिन इनमें छिपा वायरस आपके फोन में घुसकर आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकता है।
 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टेक्नोलॉजी की भाषा में इसे ट्रोजन हॉर्स अटैक या रिमोट एक्सेस ट्रोजन स्कैम भी कहा जा सकता है। इसमें ठग यूजर के फोन का कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते हैं, और आपकी सारी इनफॉरमेशन जैसे गुगल, पेटीएम, फोन-पे ऑनलाइन नैट बैंकिंग से संबंधित पासवर्ड व डॉक्यूमेंट उनके पास पहुंच जाते हैं और आसानी से आपको साइबर ठगी का शिकार बना लेते हैं।

और ये भी पढ़े

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Rajasthan Royals

      Royal Challengers Bangalore

      Teams will be announced at the toss

      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!