हिसार रोडवेज की बस राजस्थान आरटीओ ने की इंपाउंड, भटकती रही सवारियां... ये थी वजह

Edited By Isha, Updated: 10 Apr, 2025 12:01 PM

rajasthan rto impounded hisar roadways bus passengers kept wandering

हरियाणा के हिसार डिपो की बस को राजस्थान में आरटीओ ने इंपाउड कर लिया। इंपाउंड के समय बस में 45 सवारियां थी। देर रात तक सवारियां इधर उधर भटकती रही। यह कार्रवाई आरटीओ ने बसों की समय सारिणी

हिसार: हरियाणा के हिसार डिपो की बस को राजस्थान में आरटीओ ने इंपाउड कर लिया। इंपाउंड के समय बस में 45 सवारियां थी। देर रात तक सवारियां इधर उधर भटकती रही। यह कार्रवाई आरटीओ ने बसों की समय सारिणी को लेकर की। बस ड्राइवर विकास ने बताया कि दोपहर बाद हिसार रोडवेज की बस सूरतगढ़ से हिसार के लिए चली। जैसे ही बस नोहर पहुंची तो आरटीओ टीम ने बस को रुकवाकर चेक किया। बस की समय सारिणी गलत बताकर बस को इंपाउंड कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवा लिया।

 
उस समय बस में 45 सवारियां सवार थी। बस से सवारियां उतार दी गई। सवारियां रातभर भटकती रही। हरियाणा और राजस्थान में पहली बार ऐसा नहीं हुआ है। अक्तूबर में भी हरियाणा और राजस्थान के मध्य महिला पुलिसकर्मी द्वारा किराए को बहस हुई थी। जिसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस टीम ने एक दूसरे राज्यों की बसों के धड़ाधड़ चालान किए थे।

 हिसार के डीआई वीरेंद्र व बस ड्राइवर विकास ने आरटीओ टीम से सवारियों का हवाला देकर बस छोड़ने और गंतव्य को जाने के लिए मिन्नत मांगी। डीआई ने बताया कि हिसार रोडवेज कार्यालय ने सभी दस्तावेज व्हाट्सएप पर उपलब्ध करवाने के बाद भी आरटीओ ने चालान कर बस इंपाउंड कर दी। डीआई वीरेंद्र ने बताया कि हमारी बस आठ साल से हिसार से सूरतगढ़ के लिए चल रही है। इतने लंबे समय से चल रही बस की समय सारिणी गलत बताकर राजस्थान की टीम ने बस को इंपाउंड कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!