गृह मंत्री अनिल विज ने शहीद स्मारक में निर्माण कार्य का जायजा लिया, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Edited By Isha, Updated: 12 Jan, 2024 07:22 PM

anil vij took stock of the construction work at the martyr memorial

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला के जीटी रोड पर करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन शहीद स्मारक पर निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।   विज ने स्मारक में मेन एंट्रेंस, कांफ्रेंस हॉल,...

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी ): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला के जीटी रोड पर करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन शहीद स्मारक पर निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।   विज ने स्मारक में मेन एंट्रेंस, कांफ्रेंस हॉल, प्रोजेक्टर रूम एवं स्मारक में अन्य निर्माण कार्यों का बारिकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के स्टाफ से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने निर्माण एजेंसी को कार्य तेजी एवं जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए। श्री विज ने मेमोरियल टॉवर, पार्किंग एरिया आदि के निर्माण कार्य भी जानकारियां भी ली। 

निर्माण एजेंसी के स्टाफ ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि शहीद स्मारक में सिविल वर्क अंतिम चरणों में है। गौरतलब है कि सिविल वर्क कार्य पूरा होने के उपरांत आर्ट वर्क का कार्य शहीद स्मारक में प्रारंभ किया जाएगा। 

1857 की क्रांति के शहीदों को समर्पित है शहीद स्मारक 

गृह मंत्री अनिल विज के अथह प्रयासों से 1857 की क्रांति के शहीदों को समर्पित शहीद स्मारक का निर्माण अंबाला में किया जा रहा है। स्मारक में 63 फुट ऊंचा कमल आकार का मेमोरियल टॉवर आकर्षण का केंद्र है जिसका निर्माण कार्य भी अंतिम चरणों में है। मेमोरियल टॉवर के ऊपर जाने का भी यहां प्रावधान होगा। स्मारक में 1857 की क्रांति पहले अम्बाला में कैसे शुरू हुई, फिर हरियाणा और देश में कैसे फैली व इसके प्रभाव से जुड़ा इतिहास जीवंत तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!