"जो कांग्रेसी संविधान की लाल किताब लिए घूम रहे हैं वो छलनी किए गए संविधान के खून का रंग है": अनिल विज

Edited By Isha, Updated: 14 Dec, 2024 05:19 PM

anil vij statement about congress

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "किसानों और माननीय सुप्रीम कोर्ट की बातचीत चल रही है और माननीय सुप्रीम कोर्ट ने किसानों से कहा है कि कुछ समय के लिए किसानों

b  हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "किसानों और माननीय सुप्रीम कोर्ट की बातचीत चल रही है और माननीय सुप्रीम कोर्ट ने किसानों से कहा है कि कुछ समय के लिए किसानों को अपना आंदोलन स्थगित कर देना चाहिए और मेरी राय में किसानों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की बात मान लेनी चाहिए"। वहीं, अनिल विज ने प्रियंका गांधी के एक बयान पर तलख़ टिप्पणी करते हुए कहा कि "जो कांग्रेसी संविधान की लाल किताब लिए घूम रहे हैं वो इमरजेंसी के समय छलनी किए गए संविधान के खून का रंग है"।
 विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्न कि, दो बार के असफल प्रयास के बाद आज एक बार फिर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है, तो वहीं खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं, का उत्तर दे रहे थे। 

 
प्रियंका गांधी के बयान कि, प्रधानमंत्री मोदी को संविधान समझ नहीं आया क्योंकि संविधान संघ की नियम पुस्तक नहीं है, पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि "कांग्रेस के लोग जो संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं वो लाल रंग की है। ये लाल रंग आपातकाल में जो संविधान क़ो छलनी किया गया था इस किताब पर उस खून का रंग है, संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ की गई थी। बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया उसमे धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द नहीं था। बाबा साहेब भी ये शब्द लिख सकते थे लेकिन उन्होंने नहीं लिखा लेकिन उस वक्त की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान के मूल भाव को बदल दिया और संविधान जख्मी हुआ है उस पर संविधान का खून लगा हुआ है"। 

"अपनी नाकामयाबियों को दूसरों पर मढ़ना कांग्रेस के ब्लड कल्चर में है" 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि आजकल तो सदन में ऐसा माहौल हो गया है कि टीवी भी उनका, दिखाने वाले भी उनके" पर विज ने कहा कि "टेलीविजन वही दिखाता है जो नजर आता है। अपनी नाकामयाबियों को दूसरों पर मढ़ना कांग्रेस के ब्लड कल्चर में है"।

*"कमरेटिव स्टडी से पता चलता है कि महंगाई कितनी हुई है"  

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब पेट्रोल 60 रुपए था और सिलेंडर 400 रुपए था तो बीजेपी वालों को महंगाई डायन लगती थी और आज पेट्रोल सौ रुपये लीटर और गैस सिलेंडर 1200 रुपए का मिल रहा तो इन्हें महंगाई महबूबा लगती" है, पर विज ने कहा कि उभरती हुई अर्थव्यवस्था में सभी चीजों के दाम बढ़ते हैं। एक आइटम से महंगाई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने बताया कि कमरेटिव स्टडी से पता चलता है कि महंगाई कितनी हुई है"।

*मोदी जी जो कर सकते हैं वो करते हैं 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए रूस-यूक्रेन संघर्ष को रोक सकते हैं, तो उन्हें बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार भी रोकना चाहिए के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि "चलो अच्छी बात है उद्धव ठाकरे जी को हिन्दुओं के दर्द की चिंता तो हुई। मोदी जी तो जो कर सकते हैं वो करते हैं और यहां भी जो किया जा सकेगा, वो भी प्रधानमंत्री करेंगे"।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!