Edited By Manisha rana, Updated: 13 Jun, 2024 02:26 PM
हरियाणा के अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने का काम तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट के कार्य का निरीक्षण करने नागरिक उड्डयन मंत्री कमल गुप्ता पहुंचे। इस दौरान हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे। निरीक्षण के मौके तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।
अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने का काम तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट के कार्य का निरीक्षण करने नागरिक उड्डयन मंत्री कमल गुप्ता पहुंचे। इस दौरान हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे। निरीक्षण के मौके तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस मौके नागरिक उड्डयन मंत्री ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट कार्य के काम का फीडबैक लिया और इसे 2 महीने में चालू करने के निर्देश दिए। नागरिक उड्डयन मंत्री कमल गुप्ता ने कहा दो महीने में काम पूरा हो जाएगा, इसके निर्देश दे दिए गए हैं। इस एयरपोर्ट को 15 अगस्त तक चालू भी कर दिया जाएगा। अनिल विज ने कहा कि सब फॉर्मेलिटीज पूरी हो गई है। दो महीनों में एयरपोर्ट का काम पूरा हो जाएगा। एयरलाइन के साथ एग्रीमेंट हो गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)