Edited By Isha, Updated: 12 Oct, 2024 06:47 PM
इंग्लैण्ड की जानी मानी लॉ फ़ार्म ‘नारा सॉलिसिटर्स’ के फाउंडर सुखविंद्र नारा द्वारा ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम के अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड और दिल्ली सरकार के पूर्व काउंसल श्री विनोद कुमार गोयल, फोरम के सह-अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के...
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): इंग्लैण्ड की जानी मानी लॉ फ़ार्म ‘नारा सॉलिसिटर्स’ के फाउंडर सुखविंद्र नारा द्वारा ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम के अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड और दिल्ली सरकार के पूर्व काउंसल श्री विनोद कुमार गोयल, फोरम के सह-अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड व हरियाणा सरकार में एडिशनल एडवोकेट जनरल रहे श्री विकास वर्मा और फ़ोरम के वाईस प्रेसिडेंट व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड श्री दुर्गेश गुप्ता, का लंदन में स्वागत किया गया और यूके के सबसे पुराने इण्डियन रेस्टोरेंट में रात्रि भोज का आयोजन किया गया ।
इंग्लैंड के जाने-माने वकील व पूर्व में हरियाणा की कांग्रेस सरकार में चंडीगढ़ हाई कोर्ट में सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल व वकील रहे सुखविंदर नारा ने आल इंडिया लॉयर्स फोरम के पदाधिकारियों के साथ भारतीय वकीलों के लिये इंग्लैंड में वकालत करने संबंधित क़ानूनी पहलुओं और कैसे इंग्लैंड के वकील भारत में प्रैक्टिस कर सकते हैं बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की । इस अवसर पर फोरम के सह अध्यक्ष श्री विकास वर्मा ने कहा कि वे भारत वापिस जाकर वकीलों के साथ अपने अनुभव साँझा करेंगे ताकि भारतीय वकील ग्लोबल लेवल पर अपनी वकालत कर आगे बढ़ सकें ।