बहादुरगढ़ के आदित्य ने UPSC में हासिल की 9Th Rank, नौकरी छोड़ कर की तैयारी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Apr, 2025 06:01 PM

aditya of bahadurgarh secured 9th rank in upsc had left his job to prepare

UPSC की परीक्षा में इस बार भी बहादुरगढ़ के छोरों ने कमाल कर दिया है। बहादुरगढ़ के सेक्टर 2 में रहने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल ने 9वां रैंक हासिल कर शहर का गौरव बढ़ाया है। आदित्य ने UPSC के TOP-10 में जगह बनाई है।

बहादुरगढ़ (प्रवीन कुमार) : UPSC की परीक्षा में इस बार भी बहादुरगढ़ के छोरों ने कमाल कर दिया है। बहादुरगढ़ के सेक्टर 2 में रहने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल ने 9वां रैंक हासिल कर शहर का गौरव बढ़ाया है। आदित्य ने UPSC के TOP-10 में जगह बनाई है। आदित्य का कहना है कि इस सफलता में उनके माता पिता और बहन के साथ उनके दोस्तों ने भी फुल स्पोर्ट किया है। 

आदित्य का कहना है कि आईएएस बनकर देशवासियों की सेवा करेंगे। वह शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर पर्यावरण बनाने के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। उन्होनें कहा कि ईमानदारी से काम करते हुए देशवासियों की हर समस्या का समाधान करने की सीख ही उसे माता-पिता से मिली है। आदित्य ने ये सफलता अपने पांचवे प्रयास में हासिल की है। आदित्य का कहना है कि कई बार वो मायूस भी हुआ लेकिन उसके परिवार और दोस्तों ने हमेशा उसका हौसला बढ़ाया जिसके कारण आज उसने ये मुकाम हासिल किया है।

नौकरी छोड़ की तैयारी

आदित्य विक्रम ने अपनी 12वीं तक की पढाई बहादुरगढ़ से ही की है। एनआईटी इलाहाबाद बीटेक करने के बाद आदित्य ने टाटा मोटर्स में एक साल नौकरी भी की। उसके बाद नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। माता-पिता के अलावा आदित्य की एक बड़ी बहन भी है, जिसने अपने भाई का हर मुश्किल मोड़ पर साथ दिया। आदित्य को खाना बनाने का शौक है।
माता-पिता ने जताई खुशी

PunjabKesari

आदित्य की मां मधु अग्रवाल ने कहा कि कि आज तो उनके बेटे का व्रत भी है, लेकिन कल वो उसकी पसंद का खाना बनाएगी और खूब खुशियां मनाएंगी, मंदिर में जाकर माथा टेककर आर्शिवाद भी लेंगे। उनका कहना है कि ट्रेनिंग के बाद बेटे की शादी करेंगे। वहीं पिता रामअवतार का कहना है कि आज उन्हे बेहद खुशी है कि उनके बेटे का प्रयास सफल हुआ। वो तो अपने बेटे को यही सीख दे रहे हैं कि वो ईमानदारी से देश और देशवासियों की सेवा करे।

आदित्य के दोस्त हुए भावुक 

PunjabKesari

आदित्य के आईएएस बनने की खुशी में उसके दोस्तों ने भी जमकर खुशियां मनाई। माता पिता के साथ घर पर जमकर सैलिब्रेशन चल रहा है। दोस्तों का कहना है कि लगातार पांच अटैम्पट देकर सफलता हासिल करना बेहद सुखद अनुभव देता है और अब जमकर पार्टी भी होगी। आदित्य के दोस्त उसकी सफलता पर भावुक होते हुए कहा कि जब परिणाम आने वाला था तो उन्हे डर लग रहा था लेकिन अब उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही है।

अभिलाष ने हासिल की 129वां रैंक

बहादुरगढ़ के ही अभिलाष सुन्दरम ने भी यूपीएससी की परीक्षा में 129वां रैंक हासिल किया है। अभिलाष ने पिछली बार 421वां रैंक हासिल किया था जिसके बाद उनका चयन इंडियन ट्रेड सर्विस में हुआ था। अभिलाष त्रिवेणी स्कूल के संचालक एस श्याम का बेटा है। अपने पिता के सपने का साकार करते हुए अभिलाष ने इस बार 129 वां रैंक हासिल कर आईपीएस बनने में सफलता हासिल कर है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!