बार चुनाव में वोट डालकर कार से घर लौट रहे वकील के साथ हादसा, मौके पर ही तोड़ा दम

Edited By Isha, Updated: 01 Mar, 2025 02:54 PM

accident with a lawyer returning home by car after casting his vote

दादरी-लोहारू रोड पर नेशनल हाईवे 334बी पर गांव डालावास के समीप ट्राला ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में वोट डालकर घर लौट रहे गांव हंसावास कलां निवासी 30

चरखी दादरी(पुनीत): दादरी-लोहारू रोड पर नेशनल हाईवे 334बी पर गांव डालावास के समीप ट्राला ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में वोट डालकर घर लौट रहे गांव हंसावास कलां निवासी 30 वर्षीय संदीप श्योराण की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राला ड्राइवर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।


सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने दादरी सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं ट्राला ड्राइवर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


बता दें कि गांव हंसावास कलां निवासी संदीप पिछले करीब 8 वर्षों से चरखी दादरी कोर्ट में वकालत करता था। वह बीती रात जिला बार के चुनाव का वोट डालकर अपनी कार से घर लौट रहा था उसी दौरान गांव डालावास के समीप सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राला ने उसकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में वकील संदीप की मौत हो गई। 


सूचना मिलने बाढ़ड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि संदीप घर से कार लेकर आता था और बाढ़ड़ा बस स्टैंड पर गाड़ी को खड़ा कर बस से दादरी आता-जाता था।


 शुक्रवार को बार चुनाव के चलते वह गाड़ी लेकर दादरी आया था और चुनाव को रिजल्ट देर शाम घोषित होने के चलते वह लेट हो गया था। उसी दौरान वह घर जाते समय हादसे का शिकार हो गया। जांच अधिकारी एएसआई सोमबीर ने बताया कि मृतक संदीप के पिता सुरेंद्र की सहमति पर संदीप के साथी सुनिल के बयान पर ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!