Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 May, 2025 07:29 PM

सोनीपत के राई स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान के सेना पर टिप्पणी का मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। आज यूनिवर्सिटी के सामने सैकड़ों की संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र इकाई ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और पाकिस्तान के खिलाफ...
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के राई स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान के सेना पर टिप्पणी का मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। आज यूनिवर्सिटी के सामने सैकड़ों की संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र इकाई ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है। ABVP ने प्रोफेसर अली खान को यूनिवर्सिटी से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं और कहा कि यह मांग अगर पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
ABVP कार्यकर्ता प्रताप सिंह ने कहा कि प्रोफेसर अली खान ने महिला सैन्य अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जब अली खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक मेल की जो अली खान के पक्ष में थी। प्रताप सिंह ने कहा कि देश की सेवा के करने वालों के खिलाफ टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर के पक्ष में यूनिवर्सिटी क्यों है। संगठन ने अली खान को यूनिवर्सिटी से निलंबित कर बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। स्टूडेंट्स ने कहा कि कार्रवाई नहीं की गई तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)