Edited By Manisha rana, Updated: 28 Sep, 2024 03:21 PM
बीजेपी नेताओं के बाद अब इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भी कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। टिकट बांटने में अनदेखी और हुड्डा समर्थकों द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के बाद नाराज हुईं सैलजा को अभय ने इनेलो पार्टी में शामिल होने का ऑफर...
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : बीजेपी नेताओं के बाद अब इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भी कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। टिकट बांटने में अनदेखी और हुड्डा समर्थकों द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के बाद नाराज हुईं सैलजा को अभय ने इनेलो पार्टी में शामिल होने का ऑफर भी दे दिया है। साथ ही अभय ने सैलजा को कांग्रेस छोड़ने की नसीहत भी दी है।
बता दें कि अभय चौटाला बीती देर शाम फतेहाबाद में जनसंपर्क करते हुए एक जनसभा में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में महिलाओं का अपमान होता है। अभय ने कहा कि चौधरी देवीलाल और सैलजा के पिता चौधरी दलबीर सिंह के बीच गहरा रिश्ता रहा है, इनेलो सैलजा का अपना घर है, अगर वह आना चाहें तो हम स्वागत करेंगे। वहीं कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने स्पष्ट कर दिया हैं कि मेरी रगों में कांग्रेस का खून है और मैं दुनिया छोड़ने के बाद भी कांग्रेस के तिरंगे झंडे में ही लिपट कर जाऊंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)