Haryana Top10: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से अभय चौटाला ने की मुलाकात, कैथल रैली का दिया निमंत्रण,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 22 Sep, 2023 11:20 PM

abhay chautala met congress president kharge invited him for kaithal rally

इनेलो के ‘INDIA’ महागठबंधन में शामिल होने की खबरों के बीच विधायक अभय चौटाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के से मुलाकात की है। अभय चौटाला ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात होने की पुष्टि फोन पर की है। मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर चौधरी...

डेस्क: इनेलो के ‘INDIA’ महागठबंधन में शामिल होने की खबरों के बीच विधायक अभय चौटाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के से मुलाकात की है। अभय चौटाला ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात होने की पुष्टि फोन पर की है। मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर चौधरी देवीलाल के जन्मदिन पर कैथल में आयोजित सम्मान दिवस रैली का चौटाला ने खरगे को निमंत्रण दिया है। 

ACB ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ASI को किया गिरफ्तार, मारपीट के मामले को निपटारा करने की एवज में मांगी थी घूस 

सेवा, सुरक्षा, सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस के दामन को एक रिश्वतखोर एएसआई द्वारा दागदार करने का मामला सामने आया है, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए एएसआई को गिरफ्तार किया है। वह मारपीट के मामले को निपटारा करने की एवज में घूस मांग रहा था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।   

CIA-2 ने 45 लाख कैश सहित 5 युवकों को किया काबू, रकम बदलवाने के लिए करनाल से आए थे अंबाला 

 हरियाणा के अंबाला में पुलिस की सीआईए-2 ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 45 लाख रुपए, 2 गाड़िया, 2 लैपटॉप और 7 मोबाइल बरामद किए गए हैं। 

कुख्यात आरोपी ने शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर शादी करने से किया इनकार 

प्यार एक ऐसी चीज है जिसमें डूबा हुआ हर शख्स अपने साथी को पाने के लिए सात समुद्र पार तक चला जाता है, परंतु उसे शायद यह पता नहीं होता कि बिना किसी जांच परख के किसी भी व्यक्ति से प्यार करना उसके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है और बाद   में उसके पास शिवाय पछतावे के और कुछ नहीं बचता है। 

पानीपत गैंगरेप मामले पर ढांडा ने प्रेस वार्ता कर घेरी सरकार, कहा- यूपी से ढाई गुना हरियाणा में क्राइम रेट 

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था पर उठाते हुए खट्टर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा पानीपत में जिस तरीके तीन महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ और एक महिला की हत्या हुई है। एक गैंग रात को आकर दुष्कर्म करता है व एक महिला की हत्या करके गायब हो जाता है और पुलिस को बिल्कुल कोई खबर नहीं है। 

पानीपत गैंगरेप मामले की जांच में 100 पुलिसकर्मी जुटे, परिवार को 24 घंटे दी जा रही सुरक्षाः एसपी 

 जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोपियों ने तीन महिलाओं के साथ उनके परिजनों के सामने गैंगरेप के बाद लूटपाट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद एक दूसरी घटना में आरोपियों ने लूटपाट के साथ मारपीट की। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में पानीपत एसपी अजीत सिंह शेखावत का बयान सामने आया है। 

एसएमओ और स्टाफ के साथ मारपीट का मामला: चिकित्सकों ने बंद रखी ओपीडी, हजारों मरीजों रहे परेशान 

चार दिन पहले गांव गोपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसएमओ और स्टाफ के साथ हुए मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर जिला भर के चिकित्सकों ने सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी बंद रखी। चिकित्सकों ने पुलिस के कार्यशैली पर रोष जताया। उनके साथ मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। 

रोहतक में घर छोड़कर फरार हुई युवती, कुछ दिन पहले तय हुआ था रिश्ता

जिले की रहने वाली एक युवती अपने घर से फरार हो गई। उसका कुछ दिन पहले सोनीपत में रिश्ता तय हुआ था। वह चौथी बार घर से फरार हुई है। जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करना शुरू कर दी,लेकिन उसके पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। 

सड़क हादसे में बिखर गया पूरा परिवार, पिता की अस्थि विसर्जित कर आ रहे बेटे की मौत व अन्य तीन घायल

पंजाब के रोपड़ स्थित किरतपुर साहिब में पिता की अस्थियां विसर्जित कर घर लौट रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घर आते समय समालखा में गाड़ी के सामने अचानक से गोवंश आ गया। जिसके बाद गाड़ी डिवाडर से टकरा कर पटल गई। हादसे में बेटे की मौत हो गई। वहीं गाड़ी सवार पत्नी 10 वर्षीय पोती समेत तीन लोग घायल हैं। समालखा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा रही है। 

NUH: कुदरत के बाद सरकार की मार, बाजरे की खरीद शुरू ना होने से किसान व आढ़ती परेशान 

नूंह जिले की पुन्हाना अनाज मंडी में बाजरे की आवक पिछले 15 दिन से शुरू हो चुकी है। किसान भारी तादात में बाजरा मंडी में लेकर आ रहे हैं। सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है क्योंकि सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से किसानों को बाजरे का पेमेंट नहीं मिल रहा है। 

Haryana Cyclothon: साइकिल यात्रा से दिया जा रहा ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश, 24 सितंबर को पहुंचेगी यमुनानगर 

प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने और नशा मुक्त हरियाणा बनाने के सपने को साकार करने के संदेश को लेकर चल रही साइक्लोथॉन यात्रा 24 सितंबर को यमुनानगर पहुंचेगी। रात्रि ठहराव के बाद 25 सितंबर को सुबह सीएम हरी झंडी दिखाकर करनाल के लिए रवाना करेंगे। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी जोरों पर है।  

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!