Edited By Gourav Chouhan, Updated: 17 Jan, 2023 04:03 PM

सेक्टर 3 चौकी से पहुंची पुलिस ने राजेश को राजीव चौक से ही हिरासत में ले लिया। पुलिस व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई है।
रेवाड़ी(महेंद्र) : शहर में एक व्यक्ति द्वारा अनोखे तरीके से विरोध करने का मामला सामने आया है। राजेश शर्मा बिठवाना नाम का व्यक्ति हाथ में एक तख्ती लेकर अर्धनग्न अवस्था में विरोध करने के लिए जिला सचिवालय की तरफ जा रहा था। इस दौरान व्यक्ति ने केवल एक लंगोट पहना हुआ था। सेक्टर 3 चौकी से पहुंची पुलिस ने राजेश को राजीव चौक से ही हिरासत में ले लिया। पुलिस व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई है।
शरीर पर था केवल एक लंगोट, पुलिस ने बीच रास्ते हिरासत में लिया
बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके राजेश शर्मा बिठवाना अपनी 12 मांगो को लेकर विरोध जताने के लिए जिला सचिवालय जाना चाहते थे। राजेश का कहना है कि वे कार्यालयों में चलने वाले रूम हीटर, सफाई कर्मचारियों को सरकारी नौकरी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपना चाहते थे। इन मांगों को लेकर विरोध करने के लिए राजेश ने अनोखा तरीका अपनाया और लगभग पूरी तरह से नग्न होकर जिला सचिवालय की ओर बढ़ गए। उन्होंने अपना शरीर छुपाने के लिए महज एक लंगोट पहना हुआ था। इस दौरान जैसे ही पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो सेक्टर 3 चौकी से पुलिस कर्मी वहां पहुंच गए और राजेश को राजीव चौक पर ही रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हे हिरासत में लिया और अपने साथ थाने ले गए। बताया जा रहा है कि राजेश शर्मा पहले भी अपनी मांगों को लेकर शिकायत दे चुके हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)