Edited By Isha, Updated: 27 Sep, 2025 02:52 PM

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में बदमाशों ने एक युवक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। वारदात के दौरान हमलावर उसे पैर पकड़कर घसीटते भी नजर आए। यह घटना शहर थाना अंतर्गत गोकल गेट पुलिस
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): हरियाणा के रेवाड़ी शहर में बदमाशों ने एक युवक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। वारदात के दौरान हमलावर उसे पैर पकड़कर घसीटते भी नजर आए। यह घटना शहर थाना अंतर्गत गोकल गेट पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
वीडियो में दिख रहा है कि सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति लाठी से हमले कर रहा है, जबकि उसका साथी पीड़ित का मुंह दबाए हुए है। इसके बाद हमलावर घायल युवक को घसीट ले जाता है। जब उसका दूसरा साथी बचाने की कोशिश करता है तो उस पर भी लाठी से वार कर दिया जाता है। वीडियो में हमलावर के कंधे पर खून के निशान भी साफ दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि झगड़े में शामिल सभी युवक शराब के नशे में थे। पहले एक पक्ष ने हमला किया, जिसके बाद दूसरा पक्ष भी हिंसक हो गया। गोकल गेट पुलिस चौकी की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। फिलहाल इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।