ड्यूटी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत,  निजी कंपनी में था सुपरवाइजर ...भागा कार चालक ऐसे दबोचा

Edited By Isha, Updated: 30 May, 2024 11:51 AM

a young man returning from duty died in a road accident

शहर के बबूल रोड पर बिठवाना चौराहे के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह बावल स्थित एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। उसकी पहचान गुरुग्राम के बसई रोड निवासी अरविंद (33) के रूप में हुई है।

रेवाड़ी: शहर के बबूल रोड पर बिठवाना चौराहे के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह बावल स्थित एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। उसकी पहचान गुरुग्राम के बसई रोड निवासी अरविंद (33) के रूप में हुई है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भाग गया। हालांकि, हादसे में कार की नंबर प्लेट गिरी तो रजिस्ट्रेशन नंबर सामने आया। मॉडल टाउन थाना पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर तलाश कर रही है। 

अरविंद के दोस्त शुभम ने बताया कि दोनों बी शिफ्ट की ड्यूटी कर अलग-अलग बाइक पर रेवाड़ी लौट रहे थे। बिठवाना पहुंचने के बाद जैसे ही अरविंद ने अपनी बाइक यूनिक विहार की ओर मोड़ी तो रेवाड़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। शुभम ने बताया कि टक्कर के बाद अरविंद लंबी छलांग लगाकर सड़क पर गिर गया।

हादसे के वक्त वह कुछ कदम पीछे थे। उन्होंने तुरंत अपनी बाइक रोकी और अरविंद को संभालते हुए तुरंत एंबुलेंस को फोन किया। इस बीच आरोपी चालक मौके से भाग गया। अरविंद को भी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद अरविंद का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है

 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!