हरियाणा के युवक को पाकिस्तान से आया फोन, युवक ने उठाया ये कदम...जानिए क्या है कनेक्शन

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 09 Jun, 2024 03:00 PM

a young man from pakistan was given the task of committing suicide

फरीदाबाद में एक युवक द्वारा घर के अंदर फांसी लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले को पाकिस्तान से जोड़कर देखा जा रहा है। मृतक के मोबाइल से पुलिस ने जो व्हाट्सएप चैटिंग बरामद की है।

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद में एक युवक द्वारा घर के अंदर फांसी लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले को पाकिस्तान से जोड़कर देखा जा रहा है। मृतक के मोबाइल से पुलिस ने जो व्हाट्सएप चैटिंग बरामद की है। उसमें पाकिस्तान से युवक को एक पाकिस्तानी नंबर से सुसाइड करने का चैट मिला और इस युवक ने अपने घर के अंदर फांसी से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मोबाइल की चाट लेकर इस मामले में अज्ञात पाकिस्तानी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि आखिरकार किन परिस्थितियों में मृतक अरुण महिला के चंगुल में फंसा और उसने अपनी जान गवां दी। इस तरह के अजीबोगरीब मामले को सुनकर सब लोग हैरान है।

फांसी लगाने का दिया था टास्क

बता दें कि फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में  युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसने व्हाट्सएप पर चल रही पाकिस्तानी महिला से चैट के बाद अपने घर में फांसी लगा ली। परिजनों की मानें तो उनका 34 साल का बेटा अरुण ऑनलाइन घोटाले में फस गया था। जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए थे जहां से कोई लड़की इसके साथ चैट करती थी और इसे फांसी लगा लेने के लिए दबाव डाल रही थी और सुबह युवक ने फांसी लगा ली। वारदात पर पहुंची पुलिस ने जब युवक का फोन खोला तो उस वक्त भी उसका मोबाइल फोन ऑन था। जिसमें तमाम डिटेल सामने आई है। जिसमें उन्होंने उसे फांसी लगाने का टास्क दिया था।

पहले की सारी चैट डिलीट

हैरानी की बात ये है कि इससे पहले की चैट को वो लोग डिलीट करवा देते थे। सबसे पहले घर वालों ने उसे फांसी पर लटके हुए देखा और शोर मचाया तो पड़ोसियों को इस बात की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि मृतक का नाम अरुण था जिसकी उम्र 34-35 साल थी। उसकी दो बेटियां भी है। उन्होंने बताया की अरुण को लाइव फांसी लेने के लिए मजबूर किया गया। फोन पर आखिरी मैसेज ये था कि "मर गया या सोया पड़ा है"।

परिजनों ने लगाए मर्डर के आरोप

वहीं परिजनों ने कहा कि ये सुसाइड नहीं मर्डर है क्योंकि फांसी लेने के लिए उसे मजबूर किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त नंबर पुलिस के पास है अब पुलिस ही जांच करेगी कि वो कौन लोग हैं और उनका क्या मकसद था।

आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज

विद्याधर की माने तो पड़ोसी गांव नवादा में अरुण नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना के समय उसके मोबाइल की लाइव चैट चल रही थी। उन्होंने बताया कि ये मामला पाकिस्तानी एंगल से भी पुलिस देख रही है और इस मामले में जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना के संबंध में आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!