Edited By Manisha rana, Updated: 16 Nov, 2024 10:12 AM
गन्नौर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला की दिल्ली की तरफ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर गन्नौर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
गन्नौर (कपिल सांडिल्य) : गन्नौर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला की दिल्ली की तरफ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर गन्नौर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक 41 वर्षीय रानी देवी पुगथला गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।
जीआरपी चौकी से एसआई भगत सिंह ने बताया कि पुगथला गांव की रानी देवी वृंदावन जाने के लिए दो और महिलाओं के साथ गन्नौर रेलवे स्टेशन पर आई थी। तीनों महिलाएं प्लेटफार्म नंबर दो से एक की तरफ लाइन क्रास कर आ रही थी। दो महिलाओं ने तो लाइन क्रास कर ली, लेकिन रानी पीछे रह गई। इसी बीच वह अंबाला की तरफ से आ रही होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)