गोल्डी बराड़ के नाम पर शराब कारोबारी से मांगी गई 50 लाख की फिरौती, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 23 Mar, 2023 11:29 PM

शहर में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर शराब कारोबारी टिकूं से 50 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है।
यमुनानगर (सुमित): शहर में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर शराब कारोबारी टिकूं से 50 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। व्हाट्सएप कॉल के जरिए फिरौती मांगी गई है और पैसे नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बता दें बुधवार को टिकूं मधु होटल के पास जिम में एक्सरसाइज कर रहा था। तभी उनके मोबाइल पर वाट्सएप काल आई। उस समय उन्होंने फोन काट दिया। इसके करीब आधे घंटे बाद इंटरनेशनल नंबर से काल आई। जिस पर टिंकू ने अपने दूसरे फोन से व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड कर ली। काल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि तेरे लिए गोल्डी बराड का मैसेज है। 50 लाख रुपए दो नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे। सोचने के लिए एक दिन का समय है। टिंकू को यहां तक धमकी दी कि तेरे बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं। यह भी पता है उसने पहले भी उनके खिलाफ मामले दर्ज करा रखे हैं। अगर पैसे नहीं दिए तो उसे नहीं छोड़ेंगे।
इस मामले एसएचओ सिटी कमलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें टिंकू नाम के कारोबारी की शिकायत मिली है और शराब कारोबारी की शिकायत मिलते ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ताकि कॉल करने वाले का पता लग सके। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)