Edited By Isha, Updated: 19 Dec, 2024 11:26 AM
दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर मंगलवार को बरसोला स्टेशन के निकट एक व्यक्ति इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल...
जींद: दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर मंगलवार को बरसोला स्टेशन के निकट एक व्यक्ति इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
मृतक की पहचान बरसोला निवासी 32 वर्षीय कपिल के तौर पर हुई है, जोकि पिकअप ड्राइवर के तौर पर काम करता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। मंगलवार को बरसोला स्टेशन के पास नरवाना की तरफ से आ रही 12482 श्रीगंगानगर इंटरसिटी की चपेट में आ गया। इसकी सूचना तुरंत जीआरपी को दी गई। सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची।
परिजनों का कहना था कि कपिल मंगलवार सुबह बरसोला स्टेशन की तरफ आया था और ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जांच अधिकारी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।