Rewari में कुएं में गिरा व्यक्ति, पास में बैठा हुआ था, अचानक गिरा... पुलिस ने ऐसे बचाई जान

Edited By Isha, Updated: 08 Nov, 2025 03:11 PM

a man fell into a well in rewari was sitting nearby and suddenly fell  this

शहर के बैदवाडा स्थित बगीची में गुरुवार को एक बुजुर्ग को कुएं के पास से सुरक्षित बाहर निकालने का रेस्क्यू चलाया गया। बताया जाता है कि बुजुर्ग कुएं के किनारे बैठे हुए थे और अचानक फिसलने से नीचे गिरने

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): शहर के बैदवाडा स्थित बगीची में गुरुवार को एक बुजुर्ग को कुएं के पास से सुरक्षित बाहर निकालने का रेस्क्यू चलाया गया। बताया जाता है कि बुजुर्ग कुएं के किनारे बैठे हुए थे और अचानक फिसलने से नीचे गिरने की आशंका थी। बुजुर्ग की आवाज सुनकर बगीची में मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिस पर मंदिर के पुजारी और पार्षद रंजना भारद्वाज मौके पर पहुंचीं। स्थिति गंभीर देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। 

सूचना मिलते ही भाड़ावास गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के बाद एंबुलेंस बुलाकर बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पार्षद रंजना भारद्वाज ने कहा कि पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के चलते बुजुर्ग की जान बच गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग लगातार बुजुर्ग को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए, जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। 

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई की और बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला। भाड़ावास गेट चौकी इंचार्ज सुमन ने बताया कि बुजुर्ग उत्तम नगर निवासी हैं और अब सुरक्षित हैं। अस्पताल में उनका उपचार करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की लोगों ने सराहना की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!