HaryanaTop10: कैथल में आज देवीलाल की जयंती पर भव्य रैली होगा आयोजन, विभिन्न दलों के दिग्गज होंगे शामिल,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 25 Sep, 2023 12:03 AM

a grand rally will be organized in kaithal today on the birth anniversary

हरियाणा कैथल में आज पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ.देवी लाल की110वीं जयंती पर इनेलो पार्टी की तरफ से भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा।इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, फारुख अब्दुल्ला, जेडीयू नेता के.सी. त्यागी,...

डेस्क: हरियाणा कैथल में आज पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ.देवी लाल की110वीं जयंती पर इनेलो पार्टी की तरफ से भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा।इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, फारुख अब्दुल्ला, जेडीयू नेता के.सी. त्यागी, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, सीताराम येचूरी सरीखे बड़े नेता मंच साझा कर सकते हैं। साथ ही भारी संख्या कार्यकर्ता और प्रदेश के सभी जिलों से आम लोग भी शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए है।  

उदयभान के बयान से कांग्रेस की असलियत आई जनता के सामने, 2024 के चुनाव में उन्हें मिलेगा करारा जवाब 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने कांग्रेस हरियाणा के प्रधान उदयभान के बयानों पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि उदयभान के बयान से कांग्रेस की असलियत जनता के सामने आई है और जनता 2024 के चुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह नकारकर इसका जवाब देगी। 

फरीदाबाद में थार गाड़ी ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत,दूसरा हुआ गंभीर रूप से घायल 

शहर के सोहना रोड पर धौज के नजदीक एक तेज रफ्तार थार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस घटना में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि 42 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।   

सोनीपत में चचेरे भाई ने बहन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुआ आरोपी 

शहर के रोहणा गांव में उस समय सनसनी फ़ैल गई, जब गांव में एक घर में गोलियों की आवाज सुनाई दी। एक युवक ने अपनी बहन खुशबू को दो गोलियां मारकर मौके से फरार हो गया। उसे घायल अवस्था में  खरखोदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत खरखौदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई। 

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने गठबंधन सरकार पर कसा तंज,बोले- प्रदेश में हर मोर्चे पर विफल है मौजूदा सरकार 

उचाना पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने गठबंधन सरकार पर तंज कसा और कहा कि मौजूदा सरकार आज हर मोर्चा पर विफल साबित हो रही है। जींद के नेताओं का कांग्रेस में शामिल होने पर सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि जींद हरियाणा का दिल है। जींद में कांग्रेस निरंतर मजबूत रही है। उचाना हलके से खुद के रिश्ते के बारे में बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी जननी उचाना हलके के गांव डूमरखा से है। 

हिसार में बंधक बनाकर दो बच्चों से युवक ने किया कुकर्म, घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की दी धमकी 

जिले के एक गांव में 10 और 12 साल के दो बच्चों के साथ शराब पिलाकर कुकर्म करने का मामला सामने आया है। वहीं आरोपी ने दोनों को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है। 

फरीदाबाद मार्केट की कई दुकानों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां 

फरीदाबाद में एक नंबर मार्केट में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि कपड़े की दुकान से शुरू हुई आग ने तीन और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इस आग के कारण मार्केट में हड़कंप मच गया। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।  

रोहतक में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: उदयभान का पुतला फूंका, PM-CM पर विवादित बयान से भड़के कार्यकर्ता 

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी कि भाजपा गुस्से में आ गई। जिसके चलते आज रोहतक स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए सड़क पर निकल पड़े। 

हरियाणा की बेटी ने चीन में चल रही एशियन चैंपियनशिप में लहराया परचम, बधाई देने वालों का लगा तांता

कुरुक्षेत्र के लाडवा उपमण्डल की होनहार बेटी रमिता ने चीन में चल रही एशियन चैंपियनशिप में विजय का परचम लहराते हुए टीम इवेंट्स 10 मीटर एअर राइफ़ल में सिल्वर और व्यक्तिगत 10 मीटर एअर राइफ़ल में कांस्य पदक पर कब्जा किया। रमिता की उपलब्धि पर परिजनों-शुभचिंतकों व प्रशासनिक बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

मजदूरी करने गए व्यक्ति का खेत में मिला शव, जहरीले जीव के काटने का शक...पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा  

रोहतक जिले के गांव चुलियाना के खेत में रेलवे फाटक के पास युवक का शव पड़ा हुआ मिला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान गांव चुलियाना निवासी मंदीप के रूप में हुई है, जो दो बेटियों का पिता था। 

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, महिला सहित 3 की मौत 

सिरसा में नेशनल हाईवे पर स्थित गांव कोटली के मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों के शवों को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतकों की पहचान कार चालक सोनू पुत्र दर्शन निवासी खैरेतीखेड़ा फतेहाबाद, संजना पुत्री यशपाल निवासी एमसी कॉलोनी सिरसा और बलराज निवासी मल्लेकां हाल निवासी सेक्टर-20 सिरसा के रूप में हुई है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!