Edited By Isha, Updated: 18 Dec, 2024 11:21 AM
अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित स्पैशल स्टाफ की पुलिस टीम ने विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में घटना के समय से
सिरसा: अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित स्पैशल स्टाफ की पुलिस टीम ने विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में घटना के समय से ही फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी आरोपी को मेरठ से काबू करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए स्पैशल स्टाफ प्रभारी सब इंस्पैक्टर संदीप कुमार ने बताया कि स्पैशल स्टाफ की एक टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के समय से ही फरार चल रहे आरोपी को मेरठ, उत्तर प्रदेश से काबू कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान वसीम पुत्र इस्लाम निवासी खिवाई जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि इस संबंध में जिला पुलिस द्वारा हत्या में संलिप्त 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। स्पैशल स्टाफ प्रभारी ने बताया कि बीते वर्ष सिविल लाइन थाना सिरसा में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में माननीय अदालत द्वारा आरोपी वशीम को पीओ घोषित किया था। स्पैशल स्टाफ प्रभारी सब इंस्पैक्टर संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।