Edited By Isha, Updated: 06 Apr, 2025 07:14 PM

जुलाना क्षेत्र जींद रोहतक मार्ग पर स्थित संकट मोचन पेट्रोल पंप से एक चावल से भरा कन्टेनर चोरी हो गया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जुलाना(विजेन्दर): जुलाना क्षेत्र जींद रोहतक मार्ग पर स्थित संकट मोचन पेट्रोल पंप से एक चावल से भरा कन्टेनर चोरी हो गया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुढ़ा खेड़ा लाठर गांव निवासी जगबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कैथल से चावल लोड करके लाया था। उसने कन्टेनर को सायं करीब 5 बजे संकट मोचन पैट्रोल पम्प पर खड़ा किया था तथा अपनी गाड़ी की हर रोज देखभाल करता था। रात करीब 9 बजे वह गाड़ी को संभाल कर आया।
सुबह जब वह पंप पर गया तो ट्रक वहां पर नहीं मिला। काफी तलाश के बावजूद ट्रक का कोई सुराग नही लगा। चावल से भरा ट्राला पौली गांव के पास मिला लेकिन केबिन नही मिला पाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जुलाना थाना प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा हमें एक शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी गाड़ी चावल से भारी और जुलाना के संकट मोचन पेट्रोल पंप पर खड़ी थी रात को चोरों द्वारा उसे चुरा लिया, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के चेक किया गया जिसमे एक काले रंग की गाड़ी दिखाई दे रही है पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।