पर्यावरण के साथ सेहत का भी रखें ख्याल, सोनीपत में एक कंपनी ने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में दी साइकिल

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 11 Nov, 2023 05:36 PM

a company in sonipat gave bicycles as diwali gifts to its employees

देश में त्योहारों का दौर है और आज पूरा देश दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है। इसी बीच सोनीपत से भी एक सुखद खबर सामने आ रहा है...

सोनीपत (सन्नी मलिक) : देश में त्योहारों का दौर है और आज पूरा देश दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है। इसी बीच सोनीपत से भी एक सुखद खबर सामने आ रहा है। एक कंपनी के मालिक ने अपनी कर्मचारियों को तोहफे में साइकिल दी है, ताकि वे अपनी सेहत का ध्यान रख सकें और साथ में पर्यावरण को भी साफ-सुथरा रखा जा सके।

PunjabKesari

सोनीपत में गोविंद नाम का एक शख्स निजी कंपनी और होटल में सुरक्षाकर्मी प्रदान करता है। उसकी कंपनी यहां जीके सिक्योरिटी नाम से मशहूर है। आज इस कंपनी में करीब 1500 कर्मचारी कार्यरत हैं, तो आज दिवाली के इस अवसर पर गोविंद ने अपने कर्मचारियों में से 100 ऐसे कर्मचारियों को साइकिल भेंट की है जो इमानदारी से काम करते हैं। साथ में यह ठाना है कि दिल्ली-एनसीआर में जहरीली होती आबोहवा को खराब होने से बचाया जा सके। कंपनी के इस कदम की चर्चा पूरे जिलें में हो रही है।

कंपनी के एमडी गोविंद कुहाड़ बताते हैं कि हमने आज अपनी सुरक्षा कर्मियों में से 100 को साइकिल भेंट की है, जिसका मुख्य उद्देश कर्मचारियों की सेहत के साथ-साथ वातावरण को भी साफ सुथरा रखना है। जिसके तहत हमने यह कदम उठाया है।

PunjabKesari

सुरक्षा कर्मचारियों ने कहा कि ईमानदारी से काम करने वाले कर्मचारियों को यह तोहफा दिया है और हम तो यह चाहते हैं कि 1500 के 1500 कर्मचारी अच्छा काम करें ताकि सभी को इस तरह की तोहफे मिलते रहे।

वहीं सोनीपत एसडीएम अमित कुमार ने भी कंपनी की इस पहल को अच्छा बताया और कहा कि इससे अन्य कंपनियों को भी इस तरह के कदम उठाने चाहिए, ताकि वातावरण को स्वच्छ बनाया रखा जाए। लगभग 1500 कर्मचारियों में से ईमानदार और अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को देखकर सो कर्मचारियों को साइकिल वितरण की है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!