सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित ,89 हज़ार 706 विद्यार्थियों ने ‘सड़क सुरक्षा‘ का दिया संदेश

Edited By Isha, Updated: 08 Dec, 2024 03:20 PM

89 thousand 706 students gave the message of road safety

सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश भर के विद्यालयों व महाविद्यालयों में दूसरे चरण की खंड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 89 हज़ार 706 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए सड़क

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश भर के विद्यालयों व महाविद्यालयों में दूसरे चरण की खंड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 89 हज़ार 706 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। प्रदेश में अलग- अलग स्थानो पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करने हेतु केंद्रों का भ्रमण किया। 

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता संबंधित समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने को लेकर प्रदेश भर के जिलों में पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता तथा आयु अनुसार उन्हें अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों से ऐसे प्रश्न पूछे गए ताकि विद्यार्थी सड़क सुरक्षा का महत्व समझें और समय आने पर अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए निर्णय लें।
 
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के शुरू होने से पहले विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों संबंधी पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में इस अभियान के तहत प्रदेश भर के सभी आयु वर्गों को शामिल करते हुए इसकी रूपरेखा तैयार की गई। सड़क सुरक्षा के अभियान को आगे बढ़ाते हुए परिवहन विभाग में प्रधान सचिव के पद पर रहने के दौरान पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने सड़क सुरक्षा नीधि के माध्यम से सभी शैक्षणिक संस्थाओं में पुलिस कैडेट कोर तथा चालक प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई थी ताकि सड़क सुरक्षा की परिकल्पना को धरातल स्तर पर मूर्त रूप दिया जा सके जिसके सार्थक परिणाम आने वहीँ शुरू हुए है।  
 
इसके अलावा ,सड़क सुरक्षा को लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए गए।  आवश्यकता अनुरूप रोड़ इंजीनियरिंग अर्थात सड़क अभियांत्रिकी में सुधार करते हुए संबंधित विभाग की जवाब देही सुनिश्चित की जाती है। इतना ही नहीं , दुर्घटना के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल की भी शुरुआत की गई है। सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयो में सड़क सुरक्षा, ज्ञान केंद्र तथा रोड सेफ्टी क्लबो की स्थापना करते हुए इनका संचालन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा फंड की स्थापना कर सभी इच्छुक संस्थाओं तथा विभागों को समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है।

गौरतलब है कि 12 नवंबर को राज्य भर के सभी विद्यालयों अथवा महाविद्यालयो में अखिल हरियाणा सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-2024 के प्रथम चरण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें 44 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड भागीदारी सुनिश्चित की। इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस द्वारा इस प्रतियोगिता का दूसरा चरण खंड स्तर पर आयोजित किया गया। इसके बाद यह प्रतियोगिता जिला स्तर, रेंज स्तर तथा राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। वर्ष 2013 में 1455778, वर्ष 2014 में 34 लाख 13814, वर्ष 2015 में 43 लाख 65735, वर्ष 2016 में 44 लाख 95784, वर्ष 2017 में 30 लाख 3261, वर्ष 2018 में 35 लाख 82683 विद्यार्थियों ने भागीदारी सुनिश्चित की। इसके बाद कोरोना काल के चलते इसका आयोजन नहीं किया जा सका, लेकिन पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने पुलिस विभाग में अपना पदभार संभालते ही इस अभियान को पुनः चलाने का निर्णय लिया और वर्ष-2023 में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्ष-2023 में इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 42 लाख 24 विद्यार्थिंयों ने भाग लेते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!