Edited By Shivam, Updated: 02 Oct, 2019 12:15 AM
अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के मौके पर बुजुर्गों के बीच पहुंची उपायुक्त प्रियंका सोनी के सामने गांव कसान निवासी 88 वर्षीय बुजुर्ग शिवशरण ने अपनी समस्या रखी और कहा कि अधिकारी उनकी समस्या नहीं सुनते। वह अधिकारियों के चक्कर काट-काटकर थक चुका है। एक...
कैथल (सुखविन्द्र): हरियाणा के जिले कैथल की एक बुजुर्ग को 'एक दिन का डीसी' बनाए जाने का वाकया जिले भर में चर्चा का विषय बना रहा। दरअसल, एक बुजुर्ग अपनी समस्या को लेकर डीसी ऑफिस पहुंचा था। उसने डीसी को ही बोल दिया कि उसे एक दिन का डीसी बना दिया जाए, जिसपर उपायुक्त ने ऐसा ही कर दिया, जिसके बाद यह वाकया काफी चर्चित हो गया।
अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के मौके पर बुजुर्गों के बीच पहुंची उपायुक्त प्रियंका सोनी के सामने गांव कसान निवासी 88 वर्षीय बुजुर्ग शिवशरण ने अपनी समस्या रखी। कहा कि अधिकारी उनकी समस्या नहीं सुनते, वह अधिकारियों के चक्कर काट-काटकर थक चुका है, एक कर्मचारी तो उससे 7000 रुपए भी ले गया।
इस पर उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बुजुर्ग से कहा कि ताऊ जी आज मैं आपको डी.सी. की पावर देती हूूं। मेरी कुर्सी पर आप बैठोगे और सभी अधिकारी आपके सामने खड़ें होंगे। आप जो भी अधिकारियों को आदेश देंगे, उस पर अमल किया जाएगा।
इसके बाद उपायुक्त बुजुर्ग शिवशरण को अपने साथ लेकर सचिवालय में पहुंची और उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठाया और स्वयं खड़ी रही। कुर्सी पर बैठते ही बुजुर्ग ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को आदेश दिए। कैथल उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी की इस पहल को देखकर हर कोई हैरान था और इसकी प्रशंसा भी कर रहा था।
उपायुक्त प्रियंका सोनी ने बुजुर्ग को एक दिन का डी.सी. बनाए जाने पर कहा कि मैं आज बुजुर्गों के बीच गई थी तो उनसे उनकी समस्या पूछ रही थी तो बुजुर्ग शिवशरण ने समस्याएं रखी। बुजुर्गों ने कहा कि कोई उनकी सुनवाई नहीं करता, इसी बीच शिवशरण ने उन्हें एक दिन का डी.सी. बनाने के लिए बोला। इस उपायुक्त ने बुजुर्ग को एक दिन का डीसी बनाया और कहा कि आज आप ही अधिकारियों को आदेश देंगे।