जहरीली शराब से मौत मामले में 7 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, कांग्रेस नेता मांगेराम को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Saurabh Pal, Updated: 10 Nov, 2023 09:15 AM

7 people arrested by police in case of death due to poisonous liquor

जिले के मंडेबरी और पंजेटो का माजरा गांव में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने 7 लोगों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार किए गए लोगों में कांग्रेस नेता मांगेराम भी शामिल हैं...

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): जिले के मंडेबरी और पंजेटो का माजरा गांव में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने 7 लोगों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार किए गए लोगों में कांग्रेस नेता मांगेराम  भी शामिल हैं। रॉकी नामक युवक की गिरफ्तारी के बाद मुलाना में अवैध तरीके से शराब बनाने का खुलासा हुआ था, जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए बाकी के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभी कुछ लोगों की गिरफ्तारी बाकी है।

PunjabKesari

जिले में पसरा मातम

जहरीली शराब से हुई मौतों के कारण गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले में मातम सा पसर गया। क्योंकि एक ही दिन में गांव के शमशान घाट में एक साथ पांच लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें से एक मृतक का पोस्टमार्टम के बाद आज अंतिम संस्कार किया गया और एक मृतक का अभी पोस्टमार्टम होना बाकी है। जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि जहरीली शराब के पीने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद फरकपुर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। बीते रोज ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं 2 आरोपियों की आज गिरफ्तारी हुई है।

6 died after drinking poisonous liquor in yamunanagar 5 were cremated

छापेमारी में कांग्रेस नेता का नाम आया सामने

उन्होंने बताया कि गुरुवार को पकड़े गए लोगों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि मुलाना में अवैध तरीके से शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। अंबाला पुलिस को साथ लेकर मौके पर छापेमारी की गई और इसके बाद सामने आया कि मांगेराम मारूपुर और गौरव भी इसमें शामिल थे। रॉकी, रमेश, प्रदीप, कपिल, गौरव की भी गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि उनके पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं और अलग से अंबाला पुलिस भी मामला दर्ज कर चुकी है।

5 लोगों को बिना पोस्टमार्टम हुआ अंतिम संस्कार

वहीं डीईटीसी सरोज देवी अपने विभाग का बचाव करती नजर आईं। उनका कहना है कि जिन पांच लोगों की बिना  पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार कर दिया गया, उन्हें इस मामले में शामिल नहीं माना जाना चाहिए। उन्होंने लोगों को भी जागरुक करते हुए कहा कि वह शराब लेते समय उसका  लेबल हरियाणा में सेल और सील चेक करके ही लें। अवैध शराब का प्रयोग ना करें।

'अवैध शराब कारोबारियों को सरकार संरक्षण'

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सतपाल कौशिक कहना है कि हरियाणा में अवैध रूप से शराब बेचने वालों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाक के नीचे बैठकर शराब माफिया अपना काम कर रहा है। उन्हें लोगों की जान की कोई चिंता नहीं है। सरकार के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं नौकरी दिए जाने की मांग की। 

PunjabKesari

7 की मौत एक लड़ रहा जिंदगी की जंग

बात करें तो जहरीली शराब पीने वाले आठ लोगों में से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति अभी भी मुलाना अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। हालांकि यमुनानगर पुलिस ने इसमें कार्रवाई करते हुए सात लोगों की गिरफ्तारी कर ली है। अन्य आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी की बात कह रही है, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर प्रशासन की नाक के नीचे किस तरह से इतना बड़ा अवैध कारोबार चल जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!