दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू से की मारपीट

Edited By Updated: 25 Mar, 2017 04:45 PM

6 cases of dowry harassment filed

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।

जींद:पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। रिटौली गांव की अनु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 24 अगस्त 2016 को सोनीपत के महलाना गांव के अमित के साथ हुई थी। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल के लोगों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और वापस लौटने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। 

अनु ने आरोप लगाया कि शादी के समय परिजनों ने जो कीमती सामान दिया था, उसे भी कब्जे में रख लिया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अनु की शिकायत पर पति अमित, ससुर दलेल, सास मूर्ति, राजबाला, जेठ संजय, जेठानी सुमन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने पर शहर थाना पुलिस ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। शांतिनगर की शालिनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 27 अप्रैल 2009 को गुजरात के अहमदाबाद के विनय के साथ हुई थी। शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट करते रहे हैं। इतना ही नहीं, उसे घर से भी निकाल दिया और वापस लौटने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शालिनी ने आरोप लगाया कि शादी के समय परिजनों ने जो कीमती सामान दिया था, उसे भी कब्जे में रख लिया। शहर थाना पुलिस ने शालिनी की शिकायत पर पति विनय, ससुर रामगुलाम, सास चंद्रमुखी, जेठ अनिरूद्ध, जेठानी संगीता, ननद प्रीति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!