चोरी, राहगीरों से लूट करने वाले गिरोह के सरगना सहित 5 काबू, 4 वारदातों का खुलासा

Edited By Isha, Updated: 01 Mar, 2025 03:23 PM

5 arrested including the kingpin of the gang

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए. थ्री पुलिस की टीम ने राहगीरों से लूटपाट व हमले की वारदात को अंजाम देने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना समेत 5 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

पानीपत : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए. थ्री पुलिस की टीम ने राहगीरों से लूटपाट व हमले की वारदात को अंजाम देने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना समेत 5 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 

गिरफ्तार आरोपी एक ही कॉलोनी के रहने वाले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने लूट व चोरी की 4 वारदातों का खुलासा हुआ है। सी.आई.ए. थ्री प्रभारी इंस्पैक्टर वियज ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की सनौली रोड स्थित काला आंब मोड़ पर संदिग्ध किस्म के पांच युवक खड़े है।


पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर पांचों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान सोहेल उर्फ रियाज पुत्र रफीक, साहिल पुत्र नसीम, अनस उर्फ पंपा पुत्र सद्दीक, सुहेल पुत्र हबीबू व चांद पुत्र शकिल निवासी विद्यानंद कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 16 फरवरी की देर शाम को सेक्टर 25 में फोन सुन रहे एक युवक को डंडो से चोट मारकर उसका मोबाइल फोन व पर्स लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में अमित पुत्र सोमपाल निवासी साई कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। 


अमित ने पुलिस दी शिकायत में बताया था कि 16 फरवरी की देर शाम करीब 9 बजे वह बेटे की दवाई लेने के लिए हैदराबादी अस्पताल गया था। वापिस घर लोटते समय सेक्टर 25 में रूककर फोन सुनने लगा। तभी पीछे से 5-6 युवकों ने डंडों से हमला किया और उसका पर्स व मोबाइल फोन छीनकर ले गए। पर्स में 2500 रुपए कैश व 2 ग्राम सोना था। उसके पूरे शरीर पर नील पड़ गए और 20 टांके आए हैं।


आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त लूट व चोरी की तीन अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदतों बारे थाना चांदनी बाग में अभियोग दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने व शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए पांचों आरोपियों ने मिलकर विगत 20 दिनों में एकाएक कर लूट व चोरी की उक्त 4 वारदातों को अंजाम दिया। 


पांचों आरोपी वीरवार को अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए काला आंब मोड़ पर इक्ट्ठा हुए थे। गहनता से पूछताछ करने व लूटा गया सामान व नकदी बरामद करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को पांचों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
 

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!