मनचलों पर सख्त कैथल पुलिस, बुलेट से पटाखे बजाने पर किया 45 हजार रुपए का चालान

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 19 Dec, 2022 08:59 PM

45 000 thousand challan in kaithal for bursting firecrackers with bullat bike

ट्रैफिक इंचार्ज रमेश खेदड़ ने कहा कि शहर में यदि कोई भी मनचला जानबूझकर बुलेट का साइलेंसर निकालकर पटाखे बजाकर हुड़दंगबाजी करता है, तो इसकी सूचना तुरंत ट्रैफिक पुलिस को दें।

कैथल(जयपाल): शहर में ट्रैफिक पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में दिख रही है। बुलेट के पटाखे बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले मनचलों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। सोमवार को भी ट्रैफिक पुलिस ने करनाल रोड पर नाका लगाकर पटाखे बजाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल के चालक को 45 हजार रुपए का चालान थमा दिया।

 

ट्रैफिक इंचार्ज रमेश खेदड़ ने कहा कि शहर में यदि कोई भी मनचला जानबूझकर बुलेट का साइलेंसर निकालकर पटाखे बजाकर हुड़दंगबाजी करता है, तो इसकी सूचना तुरंत ट्रैफिक पुलिस को दें। ऐसे मनचलों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस लगातार शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए हुए है। सर्दी के मौसम में धुंध के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी को अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर चलने की सलाह दी जा रही है। जगह-जगह नाके लगाए लोगों के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि धुंध में बाहर निकलते समय हमेशा अपनी साइड में ही चलें तथा इंडिकेटर लाइट का इस्तेमाल करें, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)             

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!