Edited By Manisha rana, Updated: 17 Jan, 2023 02:03 PM

रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 11 दिसंबर को एक साथ चार पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात में शामिल नाबालिग आरोपी ने आज कोर्ट में सरेंडर कर
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 11 दिसंबर को एक साथ चार पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात में शामिल नाबालिग आरोपी ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस वारदात में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक और आरोपी अभी भी फरार है।
जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर की रात बिना नंबर की स्विफ्ट कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चार पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट की वारदात के दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की थी। पुलिस ने चारों पेट्रोल पंप संचालकों की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)