4 खूंखार अपराधी व अंतर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के 5 सदस्य काबू, 19 पिस्तौल भी बरामद

Edited By Isha, Updated: 10 Dec, 2020 11:31 AM

4 dreaded criminals and 5 members of inter state robber gang arrested

हरियाणा पुलिस ने प्रदेशभर में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए गत 10 दिन में 3 मोस्ट वांटेड ईनामी बदमाशों, जघन्य अपराध में शामिल 4 अन्य अपराधियों व हाईवे लूट करने वाले 4 खूंखार अपराधियों को काबू किया है। इसके अलावा पैट्रोल पंप पर...

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने प्रदेशभर में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए गत 10 दिन में 3 मोस्ट वांटेड ईनामी बदमाशों, जघन्य अपराध में शामिल 4 अन्य अपराधियों व हाईवे लूट करने वाले 4 खूंखार अपराधियों को काबू किया है। इसके अलावा पैट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रच रहे अंतर्राज्यीय लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 सदस्यों को भी काबू किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 19 पिस्तौल, 100 से अधिक कारतूस और दो मैगजीन सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। 

हरियाणा के डी.जी.पी. मनोज यादव ने बताया कि स्पैशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) सहित हमारी फील्ड इकाइयां व पुलिस की टीमें गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार काम कर रही हैं। यादव ने बताया कि गुरुग्राम में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद बंदूक की नोक पर हाईवे डकैती करने वाले चार खूंखार अपराधियों को राजस्थान की सीमा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन बदमाशों के खिलाफ हरियाणा और राजस्थान में लूट, रंगदारी और हत्या के प्रयास के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। उनके पास से चार अवैध पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविंद, मामन, मोहित और रोहित के रूप में हुई। 

अपराधियों पर नकेल कसते हुए कुरुक्षेत्र में एस.टी.एफ. की टीम ने मोस्ट वांटेड अपराधी विक्की उर्फ लाला समेत तीन बदमाशों को काबू किया। पुलिस ने उनसे 5 पिस्तौल और 27 कारतूस भी जब्त किए। अन्य दो की पहचान बंटी और अमन के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि विक्की के खिलाफ लगभग 10 मामले दर्ज हैं, जिसकी गिरफ्तारी पर 25000 रुपए का ईनाम भी था। इसी प्रकार, अपराध पर अंकुश लगाते हुए पुलिस ने जींद से 1 लाख रुपए के ईनामी व मोस्ट वांटेड अंकित को भी गिरफ्तार किया है। रोहतक, झज्जर और गुरुग्राम में उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन के मामले दर्ज पाए गए।

अवैध हथियारों सहित संदिग्ध युवक की उपस्थिति बारे सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाश को काबू किया। अपराधियों की धरपकड़ के तहत कार्रवाई करते हुए एस.टी.एफ. सोनीपत और गुरुग्राम द्वारा एक संयुक्त अभियान में 25,000 रुपए के ईनामी व मोस्ट वांटेड सोहित उर्फ रैंचो को मुठभेड़ के बाद उसके दो साथियों सहित काबू किया। तीनों के कब्जे से चार अवैध पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद हुए। इसी प्रकार, जिला सोनीपत से ही 25 हजार रुपए का ईनामी मोस्ट वांटेड एवं हत्या की घटना में सजायाफ्ता अपराधी, पैरोल जम्पर एवं यू.पी. पुलिस के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया।

कैथल जिले में भी अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पैट्रोल पंप को लूटने की साजिश रच रहे अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से पुलिस को 5 अवैध पिस्तौल और 51 कारतूस भी बरामद हुए। पांचों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, जान से मारने की धमकी और स्नैङ्क्षचग के कई मामले दर्ज पाए गए। डी.जी.पी. ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!