Canada भेजने के नाम पर युवक से 31 लाख ठगे, दो एजेंटों सहित 4 पर केस

Edited By Isha, Updated: 28 Sep, 2023 11:37 AM

31 lakhs were cheated from a young man in the name of sending him to canada

विदेश भेजने के नाम पर रतिया खंड के गांव चंदोकलां में एक युवक से 31 लाख रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। मामला एक साल पहले का है। पुलिस ने अब शिकायतकर्ता चंदोकला निवासी बलविंद्र सिंह की शिकायत पर रतिया के गांव नंगल निवासी सुखजीत सिंह,

फतेहाबाद:  विदेश भेजने के नाम पर रतिया खंड के गांव चंदोकलां में एक युवक से 31 लाख रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। मामला एक साल पहले का है। पुलिस ने अब शिकायतकर्ता चंदोकला निवासी बलविंद्र सिंह की शिकायत पर रतिया के गांव नंगल निवासी सुखजीत सिंह, गुरमीत सिंह, पंजाब के जिला मोहाली के गांव खरड़ निवासी एजेंट मनिंद्र सिंह व चंडीगढ़ निवासी नवनीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव चंदोकलां निवासी बलविंद्र सिंह ने बताया कि उसकी गांव चंदोकलां में 8 एकड़ कृषि भूमि है। प्रार्थी का लड़का आकाशदीप सिंह ने बारहवीं कक्षा पास की है और पीटीई की हुई है। उसने आकाशदीप सिंह का कनाडा के लिए स्टडी वीजा अप्लाई किया था, परंतु प्रार्थी के लड़के का 25 नवंबर 2022 को कनाडा वीजा की रिफ्यूजल आ गई थी। इस मामले को लेकर आकाशदीप आरोपी सुखजीत सिंह को कनाडा के वीजा लगवाने के बारे में मिला। आरोपी उसके बेटे के साथ ही पढ़ता था। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ आरोपी के घर गया, जहां सुखजीत व गुरमीत सिंह मिले। 

दोनों ने उन्हें बातों में ले लिया और चंडीगढ़ में एजेंटों से मिलने को कहा। उसने बताया कि 4 दिसंबर 2022 को वह और उसका बेटा उक्त आरोपियों के साथ खरड़ मोहाली में मनिंद्र एजेंट के घर गए, जहां नवनीत एजेंट भी मौजूद था। इस दौरान 31 लाख रुपए में सौदा तय हो गया, लेकिन रुपए देने के बावजूद उसे विदेश नहीं भेजा गया। अब पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!