Edited By Manisha rana, Updated: 13 Aug, 2022 05:46 PM

टोहाना के गांव समैण में मिठाई खाने से बच्चे सहित परिवार के तीन सदस्य बीमार हो गए है जिन्हें आनन-फानन में नागरिक अस्पताल में भर्ती...
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना के गांव समैण में मिठाई खाने से बच्चे सहित परिवार के तीन सदस्य बीमार हो गए है जिन्हें आनन-फानन में नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
पीड़ित राजेश कुमार ने इस मामले की शिकायत एसडीएम अनिल दून को दे दी है ताकि दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। बीमार राजेश ने बताया कि वह गांव समैण का रहने वाला है तथा बालाजी मिष्ठान भंडार की दुकान से उसने आधा किलो चमचम की मिठाई व दो ब्रैड लिए थे जिसके बाद उसने व उसकी पत्नी और बच्चे ने मिठाई खाई। जब वह खेत में काम करने गया तो उसे चक्कर आने लगा तथा परिवार के सदस्यों की हालत भी ठीक नहीं थी जिसके बाद उन्हें नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर सचिन मंगला द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
राजेश कुमार ने बताया कि जो मिठाई उसने खाई थी उसके सैंपल उसके पास है तथा मामले की जांच के लिए उसने एसडीएम को लिखित शिकायत दी है ताकि दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उसने बताया कि उस दुकानदार के उसके पास फोन भी आ रहे है कि शायद मिठाई में छिपकली गिर गई हो लेकिन जब उसने रूपए दिए है तो दुकानदार उसे गलत सामान क्यों दे रहा है। डॉक्टर सचिन मंगला ने बताया कि गांव समैण के रहने वाले राजेश कुमार, उसकी पत्नी व बच्ची की मिठाई खाने से तबीयत खराब हुई है जिनका इलाज चल रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)